साल 2005 में टीवी सीरियल 'क्या होगा निम्मो का' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस संजीदा शेख एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. संजीदा एक बच्ची की मां हैं. तब से लेकर अबतक उनकी बेटी की कोई वीडियो सामने नहीं आई थी अब संजीदा ने बेटी की वीडियो फैन्स के साथ शेयर कर दी है. इसमें उनकी करीब दो बेटी काफी खुश नजर आ रही हैं.  


दोनों ने आयरा के बारे में दुनिया को कुछ नहीं बताया था, लेकिन पिछले साल आमिर ने बेटी होने की जानकारी दुनिया को दी थी. अब जो वीडियो संजीदा ने शेयर की है उसमें आयरा गाय को चारा खिलाती दिख रही हैं. वीडियो में अन्य लोगों को भी देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए संजीदा ने कैप्शन भी काफी अलग लिखा है. संजीदा ने लिखा, 'मेरी.'






पिछले साल अगस्त में जब आयरा एक साल की हो गई थी तो आमिर ने इसकी जानकारी अपने फैन्स को दी थी. आमिर ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में आमिर ने आयरा को थाम रखा था और आमिर की खुशी का ठिकाना नहीं था. आमिर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'नहीं पता था परियां कैसी दिखती हैं, जबतक मैंने एक साल पहले तक इसे नहीं देखा था. मेरी प्यारी बेटी स्वर्ग से पृथ्वी पर आई. विश्वास नहीं था कि पहली झलक में ही इससे प्यार हो जाएगा. मेरी छोटी सी जान ने मुझे मजबूत कर दिया. मेरा प्यार, मेरी जान को एक साल हो गया. आयरा अली.'


बता दें, संजीदा शेख और आमिर अली ने साल 2012 में शादी की थी. हालांकि इस बीच दोनों के रिश्ते में कड़वाहट की खबरें सामने आई थीं. इस पर कपल खुलकर बात करने से बचता रहा. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों ने  अपनी राहें अलग कर ली हैं और अलग ही रह रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के साथ सेलिब्रेट किया तीन साल पुराना रिश्ता, शेयर किया स्पेशल वीडियो


हेमा मालिनी की छवि हैं बेटी ईशा देओल, वेडिंग फंक्शन की ये तस्वीरें है गवाह