अपने घर की सारी जिम्मेदारी उठाने के लिए इस एक्ट्रेस ने 5 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था काम
भारत की जानी-मानी एक्ट्रेस सारिका किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने लंबे फिल्मी सफर में उन्होंने कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया और कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रहीं.
भारत की जानी-मानी एक्ट्रेस सारिका किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने लंबे फिल्मी सफर में उन्होंने कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया और कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रहीं. सारिका की एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस के ग्लैमर की भी खूब चर्चा रही. हालांकि सारिका का फिल्मी सफर ही नहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है.
सारिका के माता-पिता के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी. जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें और उनकी मां को छोड़ दिया था. सारिका तब बहुत छोटी थी. तब से सारिका ने खुद घर में पिता की जिम्मेदारी संभाली और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मां उन पर काम करने का दबाव बनाने लगीं और पैसों के लिए उनसे काम कराने लगीं. सारिका ने बाद में अपनी मां का घर छोड़ गई दिया.
एक बार उनकी मां ने सारिका की कमाई से अपने नाम पर एक घर खरीदा था. इस बात का सारिका को बुरा लगा. इतना ही नहीं सारिका की मां उनकी सारी कमाई खुद रखती थीं और सारिका को कुछ भी नहीं देती थीं. काफी कम उम्र से काम करने की वजह से सारिका हायर स्टडीज नहीं कर पाईं.
घर से निकलने के बाद सारिका स्वतंत्र हो गईं और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कड़ी मेहनत करने लगीं. उस वक्त सारिका की मुलाकात साउथ के सुपरस्टार कमल हासन से हुई थी. कुछ सम के बाद दोनों को प्यार हो गया. दोनों साथ रहने लगे. कमल हासन और उनकी पत्नी वाणी (कमल हासन की पहली पत्नी वाणी गणपति) के बीच तलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इसी बीच सारिका और कमल हासन की शादी से पहले उनकी बड़ी बेटी श्रुति हासन का जन्म हुआ.
श्रुति हासन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके जन्म के बाद उनका परिवार पूरा हो गया था लेकिन पिता कमल हासन एक और बच्चा चाहते थे. हालांकि उनकी मां सारिका शादी से पहले अपने दूसरे बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती थीं. इसलिए कुछ समय बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए.