नई दिल्लीः एक्ट्रेस शमिता शेट्टी मंगलवार को 42 साल की हो जाएंगी. उन्होंने साल 2000 में मोहब्बतें फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पिछले साल वेब शो ब्लैक विडो में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था. उनका कहना है कि वे अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरी हैं. उनका मानना है कि इंडस्ट्री की एक नकली दुनिया हो सकती है और अगर आप सावधान नहीं है, तो इसमें खुद को खो सकते हैं.


शमिता शेट्टी ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में 20 साल काम किया है, जो बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि, "मैंने उतना काम नहीं किया जितना करना चाहती थीं, लेकिन कम से कम मुझे इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए अवसर दिया गया और इसके लिए मैं आभारी हूं. मेरे पास कई ऐसे लोग हैं जो जमीन और वास्तविकता से जुड़े हुए हैं. मैं इंडस्ट्री के ऐसे लोगों से जुड़ी हुई हूं जो मेरे जीवन में सालों से हैं. जो कि एक नकली दुनिया हो सकती है और अगर आप सावधान नहीं है तो आप यहां खुद को खो सकते हैं."


वह मानती हैं कि जहां 2020 उनके करियर के लिहाज से अच्छा था, वहीं इस साल ने उन्हें बहुत कुछ अहसास कराया. उन्होंने कहा कि “जब आप अकेले होते हैं और अपने घर में फंस जाते हैं, तो आपके पास कितना पैसा या फैंसी सामान है, कुछ भी मायने नहीं रखता है. कुछ भी आपको उस स्थिति से बाहर नहीं निकाल सकता है. यहां आपको लगता है कि जीवन में क्या महत्वपूर्ण है. मैंने कुछ बदलाव किए और लोगों और चीजों को रखा जो मेरे लिए मायने रखते थे. मैंने नकारात्मकता से छुटकारा पाने की कोशिश की.”


2 फरवरी यानी मंगलवार को शमिता शेट्टी अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगी. उन्होंने कहा कि जब छोटी थी तो बात अलग थी लेकिन अब उन्हें शांति पसंद है. उन्होंने बताया कि उनके 40 वें जन्मदिन पर बहन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने थाईलैंड में एक सरप्राइज पार्टी रखी थी. शमिता शेट्टी ने कहा कि वह पार्टी बेहद शानदार और आश्चर्यचकित करने वाली थी.


शमिता शेट्टी शिल्पा शेट्टी की बहन हैं और उन्होंने भी बॉलीवुड में करीब दो दशक तक काम किया है. हालांकि वे शिल्पा शेट्टी जितनी सफल नहीं हो पाईं. शमिता को इस बात की खुशी है कि उन्हें बॉलीवुड में कम से कम किस्मत आजमाने का अवसर तो मिला. इतना ही नहीं उनकी कई फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसमें 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'जहर' शामिल है.