वेटरन एक्ट्रेस शशिकला की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि शशिकला का जन्म एक बहुत अमीर घर में हुआ था. उनके पिता काफी बड़े बिज़नसमैन थे ऐसे में शशिकला का बचपन भी पूरे ऐशो आराम से बीता था.




ख़बरों की मानें तो बचपन से ही शशिकला बहुत टैलेंटेड थीं और उन्हें नाचने, गाने और एक्टिंग करने का भी शौक था. हालांकि, किस्मत ने जल्द ही करवट बदली और शशिकला के पिता राजा से रंक बन गए, कहते हैं कि उनके भाइयों ने ही उन्हें धोखा दिया था.

इसके बाद शशिकला के पिता इस आस में मुंबई आ गए कि शायद उनकी बेटी शशिकला को फिल्मों में काम मिल जाए और उनका समय एक बार फिर से बदल जाए. अफ़सोस ऐसा हो ना सका, जिसके बाद मुंबई में शशिकला और उनके घरवालों का संघर्ष शुरू हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शशिकला ने एक समय लोगों के घरों में बर्तन धोने, झाड़ू-पोछे से लेकर कपड़े धोने तक का काम किया है.



आखिर एक दिन शशिकला की मेहनत रंग लाई और उन्हें फिल्म जीनत में एक छोटा सा रोल मिल गया और यहां से शुरू हुआ उनका फ़िल्मी सफ़र. आपको बता दें कि शशिकला ने ओमप्रकाश सहगल से शादी की थी जो के.एल. सहगल के रिश्तेदार थे. इस शादी से शशिकला को दो बेटियां हुई थीं लेकिन अफसोस कि उनकी अपने पति के साथ पटरी नहीं बैठी जिसके बाद वह किसी व्यक्ति के साथ विदेश चली गईं थीं.

ख़बरों की मानें तो इस व्यक्ति ने शशिकला को मेंटल और फिजिकल टॉर्चर किया था. इस घटना से आहत शशिकला, भारत वापस आ गईं और पूरे 9 सालों तक कलकत्ता में मदरटेरेसा के साथ लोगों की सेवा में लगी रहीं. आपको बताते चलें कि आज शशिकला 85 साल की हो चुकी हैं और अपनी छोटी बेटी और दामाद के साथ रहती हैं.