संजय मिश्रा के साथ पिछले साल फिल्म 'कांचली' में हीरोइन के तौर पर नजर आईं और इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म 'फैन'और तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'रनिंग शादी.कॉम' में काम कर चुकीं अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा गुरुवार की रात को लकवे का शिकार हो गयीं. उन्हें मुम्बई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


गौरतलब है कि अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा एक सर्टिफाइड नर्स भी हैं और कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने  मुम्बई के जोगेश्वरी स्थित 'हिंदू हृदय सम्राट ट्रॊमा सेंटर' में एक नर्स के तौर पर कोरोना के मरीजों की सेवा की थी. एक नर्स के तौर पर कोरोना मरीजों की सेवा करने का उनका यह सिलसिला लगभग 6 महीने तक चला था.


अस्पताल में सेवाएं देने के दौरान हुईं कोरोना पॉजिटिव


 अस्पताल‌ में अपनी सेवाएं देने के दौरान वो अक्टूबर महीने में खुद भी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गयीं थीं और फिर ठीक होने के बाद 22 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिला था. शिखा के लकवाग्रस्त होने की खबर देते हुए शिखा का कामकाज संभालनेवाले अश्विनी शुक्ला ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कल रात को अपने घर में लकवा का शिकार होने के बाद पहले शिखा को मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. शुक्ला ने आगे बताया कि अस्पताल में इलाज महंगा होने की वजह से बाद में उन्हें विले पार्ले स्थित कूपर अस्पताल में शिफ्ट किया गया.


शिखा चलने-फिरने की हालत में नहीं हैं


शुक्ला ने बताया कि लकवाग्रस्त होने के चलते शिखा के शरीर का दायां हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और वो इस वक्त ना तो चलने-फिरने‌ की हालत में है और न ही कुछ बोलने की, लेकिन‌ डॉक्टरों का कहना है कि शिखा की हालत पहले से बेहतर है.


ये भी पढ़ें


KBC 12: कियारा आडवाणी के सबसे बड़े फैन ने 1 करोड़ के सवाल पर छोड़ा गेम, क्या आप जानते हैं सवाल का सही जवाब?


तैमूर के नाम के विवाद के बाद अब करीना कपूर खान ने दूसरे बच्चे के नाम को लेकर किया ये खुलासा, देखिए वीडियो