Shraddha Kapoor wishes Lata mangeshkar: हिंदी सिनेमा का नायाब नगीना कहलाने वाली मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके बर्थडे के खास मौके पर देश दुनिया से लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. ऐसे में भला उनकी नातिन यानी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर कहां पीछे रहने वाली थीं. उन्होंने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लता मंगेशकर को जन्मदिन विश किया है. तस्वीर में श्रद्धा, लता जी के पैरों के पास बैठी हैं. वहीं इसी तस्वीर में हम उनकी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे को भी देख सकते हैं. श्रद्धा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'Happy birthday Lata aaji @lata_mangeshkar.'






Lata mangeshkar awards: आपको बता दें कि लता मंगेशकर ने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं. उन्होंने सिर्फ हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गाने गाए हैं. लता मंगेशकर को साल 1989 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें साल 2001 में 'भारत रत्न' भी दिया जा चुका है. आज भी उनके गाने लोगों की हिटलिस्ट में शामिल होते हैं. उनकी आवाज़ का जादू आज भी कम नहीं हुआ है.






Shraddha Kapoor upcoming movies: वहीं, श्रद्धा कपूर इन दिनों डायरेक्टर लव रंजन की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की तैयारियों में बिज़ी हैं. इस फिल्म में श्रद्धा पहली बार बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आएंगी. रणबीर और श्रद्धा ने पिछले महीने ही फिल्म की शूटिंग खत्म की है. इसके अलावा वो जल्द ही एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली अगली फिल्म 'नागिन' में भी दिखाई देने वाली हैं. हालांकि, इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली हैं. वहीं, इसके साथ ही एक्ट्रेस के पास इस वक्त 2 फिल्मों के रीमेक भी हैं. एक है 'स्त्री 2' और दूसरी है 'चालबाज'. दोनों ही बड़ी फिल्में हैं, जिनका उनके फैंस बेसब्री से इतज़ार कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः


Priyanka Chopra की तरह Stunning Figure चाहिए तो फॉलो करें उनका Simple Diet Plan


फेस्टिव सीज़न में दिखना चाहती हैं Best तो Rubina Dilaik की तरह करें अपनी साड़ी को Style