मुंबई: एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो पोस्ट कर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस का यही खास अंदाज उनके फैन्स को भी बेहद पसंद आता है. श्रुति एक बार फिर सुर्खियों में हैं इस बार वजह है उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीर. श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें साझा की है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. उनमें से एक फोटो को शेयर करते हुए श्रुति हासन ने खुद को 'बेकार महिला' बताया है. फोटो में श्रुति जिमवियर पहने नजर आ रही हैं.
श्रुति हासन ने तस्वीर पर लिखा है, "मैंने आज सिर्फ एक घंटे के वर्कआउट के अलावा कुछ नहीं किया है, बेकार महिला." बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन के चलते श्रुति घर पर रहकर टाइम स्पेंड कर रही हैं. जिसकी फोटो और वीडियो वह अपने फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं.
श्रुति हासन ने हाल ही में साफ-सफाई करते हुए दिन बिताया था और उसी सफाई के बीच उन्होंने डांस के लिए भी कुछ समय भी निकाला था. इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो में वह काले रंग के टैंक टॉप में और नीले रंग के रबर ग्लोव्स पहने नजर आई थीं. क्लिप के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "आज मेगा क्लीन डे है, लेकिन मैं हमेशा डांस करने के लिए थोड़ा समय निकाल लेती हूं." बता दें कि श्रुति हासन के चाहने वाले उनकी फोटो और वीडियो आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
ईद पर खुद से ही मेंहदी लगा कर 'आत्मनिर्भर' बनीं अभिनेत्री जरीन खान, फैंस के बीच साझा की तस्वीर
बिग बी-स्टारर 'झुंड' की रिलीज रोकने के लिए मुकदमा दाखिल, 28 मई को सुनवाई