श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टीवी का एक चर्चित नाम है. श्वेता ने साल 2001 में एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरहटि टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Kay) से खूब नाम कमाया. इस सीरियल में श्वेता ने 'प्रेरणा' का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. वही श्वेता की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही चर्चा में रही.
एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से पहले श्वेता तिवारी दूरदर्शन चैनल पर आने वाले पॉपुलर टीवी सीरियल 'कलीरें' में काम कर चुकी थी. जिसके बाद उन्होंने कई और शोज में भी काम किया लेकिन उन्हें पहचान मिली 'प्रेरणा' के किरदार से. एकता के शो के बाद श्वेता ने कई और टीवी सीरियल में काम किया और खूब नाम कमाया. इसके अलावा श्वेता रिएलिटी शो 'बिग बॉस 4' (Bigg Boss 4) की विनर भी रह चुकी हैं.
टीवी के बाद श्वेता ने फिल्मों का रुख किया और साल 2004 में फिल्म 'मदहोशी' से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की. हालांकि इस फिल्म को खास कामयाबी नहीं मिली. फिर श्वेता ने 'आबरा का डाबरा', 'बिन बुलाए बाराती' और 'मिले न मिले हम' जैसी कई और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन इन फिल्मों ने श्वेता के करियर को कोई फायदा नहीं पहुंचाया. वैसे आपको बता दें कि श्वेता ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.
इसके अलावा अगर हम बात करें श्वेता की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने 19 साल की छोटी उम्र में राजा चौधरी से पहली शादी की थी. हालांकि शादी के 3 साल बाद ही दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. साल 2001 में श्वेता ने अपने पति राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा और बेटी पलक की हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. राज और श्वेता की एक बेटी है जिसका नाम पलक है. पलक इस वक्त श्वेता के साथ ही रहती हैं. राजा के साथ अपनी शादी को श्वेता अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती मानती हैं. राजा चौधरी से तलाक लेने के कई साल बाद 2013 में श्वेता ने दूसरी शादी एक्टर अभिनव कोहली से की. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद श्वेता और अभिनव का रिश्ता भी कमज़ोर पड़ गया. दोनों अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. अभिनव और श्वेता का एक बेटा भी है जिसका नाम रेयांश है. रेयांश और पलक अब श्वेता के साथ ही रहते हैं.