कोरोना संकट से जूझ रहे दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा
सिन्हा ने ट्विटर पर एक वीडयो शेयर कर खुद इसकी जानकारी दी है. वीडियो में सोनाक्षी ने अपना आर्ट वर्क दिखाते हुए कहा है कि "अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते, तो हम क्या अच्छे हैं."
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश के परेशान दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए अभिनेत्री और पटना साहिब से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पुत्री सोनाक्षी सिन्हा आगे आई है. सिन्हा ने ट्विटर पर एक वीडयो शेयर कर खुद इसकी जानकारी दी है. वीडियो में सोनाक्षी ने अपना आर्ट वर्क दिखाते हुए कहा है कि "अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते, तो हम क्या अच्छे हैं." उन्होंने कहा है कि मजदूरों की मदद के लिए वह अपने 'आर्ट वर्क' जिसमें पेंटिंग, स्केच और डिजिटल प्रिंटस हैं को नीलाम करेंगी."
अभिनेत्री सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए 'अच्छाई के लिए नीलामी (बोली)' के शीर्षक से ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने 'फ्रैंकाइंड ऑफिसियल' से एक टीम बनाई है जो मेरी कला को नीलाम करने और दिहाड़ी श्रमिकों को राशन किट देने के लिए धन जुटाने में मेरी मदद करेगी. हर किसी के लिए इसमें कुछ है -डिजिटल प्रिंट, स्केच और बड़े कैनवास पेंटिंग. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले की जीत!"
शेयर किए वीडियो में सोनाक्षी ने अपना आर्ट वर्क दिखाया है. वीडियो में सोनाक्षी कह रही हैं, "अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते तो हम क्या अच्छे हैं. मेरी कला मेरे लिए सुरक्षित जगह है. ये मुझे अपने विचारों को चैनेलाइज करने में मदद करती है और मुझे खुशी देती है."
Bid for Good! I have teamed up with @FankindOfficial to auction my art & help raise funds to provide ration kits to daily wage workers. There is something for everyone - digital prints, sketches & large canvas paintings. The highest bidder wins! https://t.co/MrgsFnSvaZ pic.twitter.com/MquGf8zKPg
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) May 15, 2020
सोनाक्षी आगे कहती हैं, "आर्ट मेरे लिए शांति और राहत की भावना लाता है और राहत वो है जो मैं उन लोगों के लिए लाना चाहती हूं, जिनके लिए ये लॉकडाउन एक बुरा सपने की तरह है. जिन लोगों के पास कोई इनकम नहीं है और इसलिए खुद का और अपने परिवार पेट भरने में असमर्थ हैं. ये हैं दिहाड़ी मजदूर. मैंने कैनवास और स्केच को नीलाम करने का फैसला किया है. इन्हें मैंने अपने पूरे दिल से बनाया है. नीलामी से मिलने वाले पैसे से दिहाड़ी मजदूर को राशन उपलब्ध कराया जाएगा."
उन्होंने वीडियो के अंत में सोनाक्षी कहती हैं, "जो भी पसंद है, उसे अपने घर ले आइए और प्लीज मेरी आर्ट की अच्छे से देखभाल करें. घर को सुंदर बनाएं. इन्हें मैंने बहुत प्यार से बनाया है."
यहां पढ़ें
माधुरी दीक्षित की फिल्म का ये मशहूर गाना क्यों शूट हुआ था शाहरुख़ खान के घर में? जानें
एक समय सलमान खान से ज्यादा फीस लेती थीं माधुरी दीक्षित, जानें जिंदगी से जुड़ी ये दिलचस्प बातें