Pyaar ka punchnama 2 की एक्ट्रेस Sonnalli Seygall ने स्विमिंग पूल में लगाए सिटअप्स, देखें वीडियो
Sonnalli Seygall Swimming Pool Video: सोनाली भले ही फिल्मों में कम नजर आएं लेकिन वह अपनीू ग्लैमरस फोटो और वीडियो से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं.
![Pyaar ka punchnama 2 की एक्ट्रेस Sonnalli Seygall ने स्विमिंग पूल में लगाए सिटअप्स, देखें वीडियो actress sonnalli seygall did sit ups in pool video viral Pyaar ka punchnama 2 की एक्ट्रेस Sonnalli Seygall ने स्विमिंग पूल में लगाए सिटअप्स, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/fc2bbc38dffe74b4f9d8c663d2c21fdf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonnalli Seygall Swimming Pool Video: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' से लोगों को अपना दीवाना बनाया था. सोनाली भले ही फिल्मों में कम नजर आएं लेकिन वह अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और फैंस भी उनके लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में उनके शेयर किए गए वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. यूजर्स इनके इन शानदार वीडियो को देखकर नहीं थक रहे हैं.
View this post on Instagram
सोनाली सहगल ने हाल ही में एक बेहद ग्लैमरस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाली पूल में बैठकर सिटअप कर रही हैं. सोनाली के फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा- 'मजबूत कोर चाहिए? फिर कोशिश करो! चेतावनी - यह आसान नहीं है'
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाली सहगल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' से की थी. इसके बाद वह 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'वेडिंग पुलाव' जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका में नजर आईं. सोनाली आखिरी बार 'जय मम्मी दी' में नजर आई थीं.
सोनाली सहगल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्हें हिंदी सिनेमा मे आने का पहला मौका लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से मिला. इस फिल्म में उन्होंने रिया की भूमिका अदा की थी. वो कई रियलिटी शो में बतौर होस्ट भी नजर आई हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)