वीजे और एक सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है. सोफी के सोशल मीडिया पर मिलियन की तादाद में फैन फॉलोइंग है. सोफी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं.


कोरोना काल को देखते हुए 3 दिन में मनाएंगी जन्मदिन


सोफी ने बताया कि इस साल कोरोना के चलते उनका जन्मदिन हर साल की तरह नहीं होगा लेकिन वो इस साल को खास बनाने की कोशिश कर रही हैं. सोफी ने कहा कि उनके दोस्त-यार बहुत हैं. एक दिन में सभी से मिलकर पार्टी करना कोरोना दौर में बहुत मुश्किल होगा इसलिये वो अपने जन्मदिन को 3 दिन मनाएंगी.


सितारों ने दी सोशल मीडिया पर बधाई


उन्होंने बताया पिछले साल उन्होंने एक ही दिन पर सभी अपने दोस्त-यार, परिवार सभी के साथ एक ही दिन पार्टी कर अपने जन्मदिन को मनाया था. लेकिन इस साल कोरोना के चलते 3 भाग में अपने जन्म दिन को मनाएंगी. वहीं, बी-टाउन में खास पहचान बनाने वाली सोफी को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेर सारी बधाई मिली.


सितारों का पोस्ट शेयर कर किया धन्यवाद


मलाइका अरोड़ा खान से लेकर करीना कपूर खान, शिल्पा शेट्टी, अंगद बेदी, मनीष मलहोत्रा, मोनी रॉय, पुलकित सम्राट, रकुल प्रीत सिंह, रितेश देशमुख, बिपाशा बासू, नेहा धूपिया समेत अन्य कई बड़े सितारों ने सोफी को जन्म दिन की बधाई दी. सोफी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर सितारों के पोस्ट को शेयर कर धन्यवाद किया.


यह भी पढ़ें.


सालों बाद सामने आईं Salman Khan की एक्स-गर्लफ्रेंड Somy Ali, कहा- मैं शादी करना चाहती थी लेकिन...


Chocolate Day 2021 Shayari: पार्टनर को करना है इंप्रेस तो मीठी चॉकलेट के साथ सुनाइये ये खास शायरी