टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंटरनेट पर सुरभि की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अक्सर सुरभि चंदना फैस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में सुरभि का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुरभि मशहूर सिंगर बी प्राक के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'बारिश की जाए' पर झूमती हुई दिखाई दे रही हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सुरभि का ये ग्लैमरस अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को सुरभि ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'इतनी गर्मी है बारिश की जाए प्लीज. तस्वीरें जल्दी आएंगी.'
जब से सुरभि ने इस वीडियो को शेयर किया है तभी से लोग इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप बारिश तो क्या आग भी लगा दोगी.' बात करें सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के वर्कफ्रंट की तो सुरभि चंदना को एकता कपूर के मशहूर टीवी शो 'नागिन 5' में देखा गया था. इस शो में सुरभि ने 'बानी' का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.