बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी अदाकारी से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया है. महज 24 साल की उम्र में मां की जिम्मेदारी उठाते हुए उन्होंने साल 2000 में एक बेटी को गोद लिया. पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की आज दो बेटियों हैं. साल 2000 में रेनी और साल 2010 में अलीसा नाम की बच्ची को उन्होंने गोद लिया था. अपने दोनों बेटियों से बेहद प्यार करने वाली सुष्मिता ने अलीसा का एक पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में अलीसा 'गोद लेने' पर एक निबंध पढ़ते दिख रही हैं.
11 साल की अलीसा ने निबंध पढ़ते हुए लोगों से अपील की कि अगर संभव हो तो बच्चों को 'गोद लें'. इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए सुष्मिता ने इसे कैप्शन दिया, 'ऐसी समझदारी.' सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा किया. अलीसा ने 'गोद लेने' जैसे गंभीर विषय को निबंध के लिए चुना. अलीसा को इस वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है.
सुष्मिता सेन की बेटी ने निबंध पढ़ा: 'मेरा मानना है कि आपको अनाथालय से एक बच्चे को गोद लेना चाहिए, क्योंकि इससे आपके परिवार में खुशी आएगी. आखिरकार, हर बच्चे को जीने का अधिकार होना चाहिए. आप सोच रहे होंगे कि बच्चे को गोद लेने का मतलब जिम्मेदारियों का बढ़ना है, लेकिन नहीं, आप गलत हैं. अलीसा के इस निबंध ने सुष्मिता को भावुक कर दिया.
यह भी पढ़ेंः
Anu Kapoor से लेकर Himesh तक, रियलिटी टीवी शो के दौरान फैंस को कर चुके हैं हैरान