हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत के साथ चल रही अपनी लड़ाई के बारे में बात की है, जिसमें तापसी ने कहा कि इंडस्ट्री के बाकी बाहरी लोगों को परेशान करना गलत है. तापसी पन्नू ने कंगना के बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं पिछले कुछ समय से बहुत हैरान हूं कि लोग मुझे बाहर का बुला रहे हैं जबकि मैं हमेशा उन लोगों के बारे में अच्छा ही बोलती हूं. जब आपकी अपनी राय हो सकती है, तो मेरी भी हो सकती है. अगर किसी मुद्दे पर मेरी राय आपकी जैसी नहीं है तो मैं गलत नहीं हूं. आपकी नीयत यहीं साफ नज़र आती हैं जब आप खुद इंडस्ट्री के बाहरी लोगों के लिए लड़ रही हैं और उसके साथ ही बाकी बाहरी लोगों को नीचा दिखा रही हैं. आप किसकी तरफ से हो? आप इस मौके का फायदा पर्सनली उठा रही हो.'



इसके अलावा अपने इंटरव्यू में तापसी ने ये भी कहा कि- 'इंडस्ट्री में आउट साइडर्स को काफी भेदभाव झेलना पड़ता है. मैंने कभी इस बात से इंकार नहीं किया. हमारी फिल्मों को लेकर हर जगह भेदभाव होता है फिर चाहे मीडिया हो या दर्शक हर कोई भेदभाव करता है. जब एक स्टार किड की फिल्म आती हैं तो दर्शक फिल्म हिट करा देते हैं और उसी आंकडे को छूने के लिए हमें सालों लग जाते हैं.'



इसके अलावा जब तापसी से फ्यूचर में कंगना के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'सांड की आंख' की कहानी के लिए मेकर्स ने कंगना से बात की थी, तब कंगना ने स्क्रिप्ट में बदलाव के लिए कहा लेकिन डायरेक्टर कहानी में बदलाव के लिए तैयार नहीं थे, जिसकी वजह से कंगना ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. मैंने पास्ट में कई शानदार को-एक्टर्स के साथ काम किया था जो सभी बहुत पॉजिटिव भी थे जिससे चीजें और बेहतर बनती हैं.'