पायल घोष के आरोपों के बाद तापसी पन्नू ने किया अनुराग कश्यप का समर्थन, कहा- तुम बहुत बड़े फेमिनिस्ट हो
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Gosh) ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Gosh) ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है जिसके बाद अनुराग ने पायल घोष द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. इन सबके बीच अनुराग कश्यप की दोस्त और मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अनुराग को अपना समर्थन दिया है.
आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुराग कश्यप के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. दोनों की ये तस्वीर एक फिल्म के सेट की है. इस तस्वीर में तापसी ने अनुराग कश्यप के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और दोनों घूम रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन दिया है- 'मेरे फ्रेंड, तुम्हारे लिए. तुम बहुत बड़े फेमिनिस्ट हो ये बात मैं जानती हूं. तुम्हारी एक नई आर्ट के साथ फिल्म सेट पर बहुत जल्द दोबारा मुलाकात होगी, जिनमें साफ दिखता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया में औरतें कितनी पावरफुल और सार्थक होती हैं.'
हाल ही में पायल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में अनुराग कश्यप पर उनके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पायल ने एक पोस्ट के जरिए इस मामले में पीएम मोदी (PM Modi) से मदद मांगी है. पायल घोष ने कहा- 'अनुराग कश्यप से मैं पहले अपने मैनेजर के साथ मिली थी. बाद में मैं उनसे उनके घर पर मिली. उस वक्त उनका व्यवहार मेरे साथ काफी अच्छा था. लेकिन जब अगले दिने मुझे उन्होंने अपने घर मिलने के लिए बुलाया तो कुछ ठीक नहीं था मेरे साथ.
पायल के इन गंभीर आरोपों के बाद अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट के जरिए पायल को जवाब देते हुए लिखा- 'क्या बात है, मुझे चुप करवाने में आपने इतना वक्त ले लिया. कोई नहीं. मुझे चुप कराते-कराते आप इतना झूठ बोल रहे हो कि दूसरी औरतों को भी इसमें घसीट लिया. कुछ तो मर्यादा रखिए. मैं बस यही बोलूंगा आपके जो भी आरोप हैं वो बेबुनियाद हैं.'