दक्षिण भारतीय अभिनेत्री वारालक्ष्मी शरतकुमार ने फिल्मी दुनिया के काले सच को उजागर कर सनसनी मचा दी है. वारालक्ष्मी शरतकुमार ने स्वीकार किया कि उन्हें 'कास्टिंग काउच' के जाल में फंसाने की कोशिश की गई थी. उन्होंने दावा किया कि उनके पास फोन पर बातचीत के सबूत हैं.


दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री का सनसनीखेज खुलासा


वारालक्ष्मी शरतकुमार ने टीवी इंटरव्यू के दौरान स्वीकार किया कि उनके पास कास्टिंग काउच के प्रस्ताव आए थे. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्मों के बदले उन्हें समझौता करने का सुझाव दिया गया था. मगर इसके बजाये उन्होंने दूसरा रास्ता अख्तियार किया. उन्होंने ऐसी फिल्मों के प्रस्ताव का इंकार कर कास्टिंग काउच के जाल में फंसने की साजिश को नाकाम कर दिया.


कास्टिंग काउच की हकीकत और उससे बचने के तरीके पर बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "औरतों को खुद फैसला करना होगा कि क्या उन्हें तरक्की की ऊंचाइयों को छूने के लिए इसमें उन्हें संलिप्त होना है या नहीं." उनका कहना है कि फैसले के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत चाहिए. मानसिक तौर पर एक शख्स को ऐसे रास्ते पर चलने के लिए बहुत मजबूत होना पड़ेगा. उसके लिए दूसरा रास्ता ये हो सकता है कि इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया जाए.


तरक्की की ऊंचाइयों को छूने के लिए कास्टिंग काउच को 'नो' 


कास्टिंग काउच से बचने के उपाय पर वारालक्ष्मी शरतकुमार कहती हैं, " औरतों को ऐसे भेड़ियों को बेनकाब करने के लिए आगे आना होगा." उनसे जब ये पूछा गया कि इससे कैरियर को खतरा हो सकता है तो उन्होंने अपने निजी अनुभव के हवाले से बताया, "स्टार किड होने के बावजूद मुझे भी इसी तरह के हालात से रूबरू होना पड़ा था. बहुत सारे लोगों ने मुझे बैन कर दिया. लेकिन बजाये झुकने के मैंने 'कास्टिंग काउच' के ऑफिर को ना कह दिया."


अभिनेत्री का दावा है कि उनके पास 'कास्टिंग काउच' से संबंधित लोगों के फोन पर बातचीत के सबूत हैं. उन्हें इस बात की खुशी है कि तमाम रुकावटों के बावजूद अच्छे निर्माता और निर्देशक के साथ 25 फिल्मों में काम कर लिया.


Shraddha Kapoor Birthday: शक्ति कपूर बोले- मैं उसे सरप्राइज देना चाहता हूं


निर्भया केस: एक बार फिर फांसी टलने पर ऋषि कपूर बोले- तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख