बात आज गुज़रे जमाने की एक्ट्रेस विजयता पंडित (Vijayta Pandit)की, जिनकी पहली ही फिल्म सुपरडुपर हिट साबित हुई थी. विजयता का जन्म 25 अगस्त 1967 को हुआ था और वह एक ऐसे परिवार से आती हैं, जहां सभी लोग म्यूजिक और सिंगिंग से ताल्लुक रखते हैं, साथ ही वह खुद भी एक अच्छी सिंगर हैं. विजयता पंडित के पिता, पंडित प्रताप नारायण अपने समय के मशहूर क्लासिकल सिंगर थे. वहीं, पंडित जसराज विजयता के सगे चाचा हैं.




विजयता पंडित के भाई जतिन और ललित भी इंडस्ट्री के फेमस संगीतकारों में से एक हैं. बात यदि विजयता पंडित के फ़िल्मी सफ़र की करें तो उन्होंने सन 1981 में जुबली कुमार (राजेंद्र कुमार) के बेटे कुमार गौरव की फिल्म ‘लव स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई थी लेकिन इसके बावजूद विजयता का करियर बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस कुछ ख़ास चल नहीं पाया था.

बताते हैं कि सन 1986 में आई फिल्म ‘कार थीफ’ में विजयता ने काम किया था और इसी फिल्म के डायरेक्टर समीर मलकान से उन्होंने शादी भी कर ली थी. ना तो फिल्म ‘कार थीफ’ बॉक्स ऑफिस पर चली और ना ही विजयता की शादी, जिसके बाद उन्होंने समीर से डाइवोर्स ले लिया था.



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विजयता ने एक्टिंग करियर में मिल रही असफलता को देखते हुए सिंगिंग पर फोकस करना शुरू किया और कई फिल्मों में गाने भी गाए. विजयता ने सन 1990 में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव से लव मैरिज की थी. हालांकि, सन 2015 में एक लंबी बीमारी के चलते आदेश की मौत हो गई थी जिसके बाद से विजयता अपने बच्चों के साथ ही रहती हैं.