विजेता 80 के दशक में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हुआ करती थीं. विजेता पंडित का जन्म मुंबई के मशहूर म्यूजिक हाउस में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रताप नरेन पंडित है, जो एक प्रसिद्ध संगीतकार हुआ करते थे. उनकी बहन सुलक्षणा पंडित भी 1975 से 1988 तक बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थीं और भाई ललित और जतिन पंडित बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार हैं.



साल 1980 में मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्देशक राजेंद्र कुमार अपने बेटे कुमार गौरव के बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे थे और वो एक नए चेहरे को लाना चाहते थे. जिसके बाद विजेता को कुमार गौरव के अपोजिट कास्ट किया गया. विजेता पंडित की पहली फिल्म 'लव स्टोरी' 1981 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. विजेता पंडित ने तब 15 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था.



लव स्टोरी फिल्म की शूटिंग के दौरान विजेता और कुमार गौरव एक दूसरे से प्यार करने लगे और दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार इस शादी के खिलाफ थे. दोनों परिवार के खिलाफ नहीं जाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने अपना रास्ता अलग कर लिया. इसके बाद 1984 में कुमार गौरव की शादी सुनील दत्त की बेटी नम्रता से हुई. कुमार गौरव के साथ ब्रेकअप के बाद विजेता ने 4 साल तक घर पर ही समय बिताया. इसके बाद उन्होंने 1985 की फिल्म 'मोहब्बत' और 'मिसल' से कमबैक किया.



हालांकि, वापसी के बाद विजेता को फिल्मों में सफलता नहीं मिली. इसके बाद विजेता ने फिल्म निर्देशक समीर मकलां से 1986 में शादी की. लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और आपसी मतभेदों के चलते दोनों अलग हो गए.


प्रसिद्ध गीतकार आदेश श्रीवास्तव ललित और जतिन पंडित के बहुत अच्छे दोस्त थे. तलाक के बाद विजेता ने 1990 में आदेश श्रीवास्तव से शादी की थी. दोनों के दो बेटे भी हैं. अनिवेश श्रीवास्तव और अवितेश श्रीवास्तव. विजेता के पति और मशहूर गायक आदेश श्रीवास्तव का 2015 में निधन हो गया था. जिसके बाद विजेता की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी. दोनों बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी. तब से विजेता आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.


90 के दशक की इस हिरोइन की ज़िंदगी का अंत था काफी दर्दनाक, आखिरी समय में उनकी अर्थी तक उठाने वाला नसीब नहीं हुआ


कई फिल्मों में काम करने के बाद भी Salman Khan की इस एक्ट्रेस को नहीं मिली थी कोई खास पहचान