राज कुमार और सुनील दत्त अभिनीत फिल्म हमराज़ से डेब्यू करने के बाद 60 के दशक में विमी एक मशहूर नाम बन गई. बी आर चोपड़ा के बैनर तले बनी हमराज ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. इस फिल्म का एक गाना काफी हिट हुआ था 'नीले गगन के तले धरती का प्यार पले'. इस फिल्म से अपना नाम बना चुकीं विमी की जिंदगी काफी दर्दनाक अंजाम पर जाकर खत्म हुई.
विमी का फिल्मी करियर काफी सफल था लेकिन रियल लाइफ में उतनी ही परेशानियों उनको झेलनी पड़ रही थी. विमी का एक समय पर जीना दूभर हो गया था. विमी की शादी कोलकाता के एक बड़े बिजनेसमैन शिव अग्रवाल से हुई थी. लेकिन शादी के बाद विमी का पति और उनके ससुराल वाले फिल्मों में काम करने से उन्हें रोक रहे थे. लेकिन विमी नहीं मानीं और आखिरकार उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया.
इतना ही नहीं विमी की जिंदगी में परेशानियां बढ़ाने वालों में एक नाम फिल्म प्रोड्यूसर जॉली का भी था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जॉली ने विमी से एक शर्त रखी थी अगर वो फिल्मों में काम करना चाहती हैं तो उन्हें कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा. लेकिन विमी इसके लिए कभी तैयार नहीं हुई. मीडिया रिपोर्ट की मानें को विमी को शराब पीने की लत लग गई थी. जिसके चलते उनका लिवर ख़राब हो गया.
फिर उसके बाद विमी की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी. एक दिन विमी बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आखिरी समय में उनकी कोई अर्थी उठाने वाला तक नसीब नहीं हुआ और जॉली ने चुपके से ठेले पर शमशान ले जाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया.
राजघराने की बहू Moon Moon Sen ने 80 के दशक में बिकिनी पहनकर मचा दिया था तहलका
कई फिल्मों में काम करने के बाद भी Salman Khan की इस एक्ट्रेस को नहीं मिली थी कोई खास पहचान