Bollywood Actress Lesbian Roles : हीरो को छोड़ जब हीरोइनों के इश्क में पड़ीं अभिनेत्रियां, पर्दे पर रोमांस से मचाया बवाल
Actress played Lesbian Roles in movies : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म बधाई हो का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है.
![Bollywood Actress Lesbian Roles : हीरो को छोड़ जब हीरोइनों के इश्क में पड़ीं अभिनेत्रियां, पर्दे पर रोमांस से मचाया बवाल Actress who played Lesbian Roles in movies and Series Before Bhumi Pednekar In Badhaai do Bollywood Actress Lesbian Roles : हीरो को छोड़ जब हीरोइनों के इश्क में पड़ीं अभिनेत्रियां, पर्दे पर रोमांस से मचाया बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/845f1793d15d29e47ccdd21c4c38c470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actress who played Lesbian Roles in movies : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म बधाई हो का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है. इस ट्रेलर का सबको बेसब्री से इंतज़ार है. ट्रेलर में राजकुमार और भूमि एक सरप्राइज़ पैकेज की तरह सामने आए हैं. 'बधाई दो' में राजकुमार एक पुलिस ऑफिसर और भूमि पीटी टीचर के रोल में होंगे ये जानकारी तो पहले ही सामने आ चुकी थी, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब ट्रेलर सामने आया है.
दरअसल, इस फिल्म में राज कुमार राव एक बार फिर गे रोल में नज़र आएंगे, लेकिन सरप्राइज़ पैकेज ये है कि भूमि भी फिल्म में लेस्बियन का किरदार निभा रही हैं. वैसे भूमि ने अपने अबतक के करियर के कई तरह के रोल निभाए हैं, लेकिन लेस्बियन वो पहली बार बनी हैं. लेकिन भूमि पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जो पर्दे पर लेस्बियन का किरदार निभा रही हैं उनसे पहले ही कुछ ऐक्ट्रेस ऐसी हैं जो इस तरह के किरदार निभा चुकी हैं हम आपको बताते हैं उनकी लिस्ट...
View this post on Instagram
सोनम कपूर : 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में सोनम कपूर ने लेस्बियन का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, अनिल कपूर भी लीड रोल में थे.
शबाना आज़मी-नंदिता दास : 1996 में रिलीज़ हुई दीपा मेहता की फिल्म 'फायर' में नंदिता दास और शबाना आजमी ने लेस्बियन का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद नंदिता दास काफी चर्चा में आ गई थीं. फिल्म में कुलभूषण खरबंदा और जावेद जाफरी भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की कहानी दो महिलाओं के अकेलेपन और उसकी वजह से बने रिश्ते पर आधारित थी. फिल्म में शबाना और नंदिता के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया था जो काफी चर्चाओं में रहा था. जिस पर काफी बवाल भी हुआ था.
कल्कि केंकला-सयानी गुप्ता : कल्कि केंकला और सयानी गुप्ता ने 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' (Margarita with a Straw) में लेस्बियन किरदार निभाया था. फिल्म में सयानी, कल्कि की लवर बनी थीं.
माधुरी दीक्षित- हुमा कुरैशी : माधुरी और हुमा 'डेढ़ इश्किया' में लेस्बियन बनी थीं. दोनों अभिनेत्रियों ने फिल्म में बेग़म का किरदार निभाया था.
अमृता अरोड़ा : अमृता अरोड़ा ने साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'गर्लफ्रेंड' में सपना वर्मा का लेस्बियन किरदार निभाया था.
ईशा कोप्पिकर: ईशा फिल्म 'गर्लफ्रेंड' में अमृता अरोड़ा की लव इंट्रेस्ट बनी थीं. जो इस परेशान रहती थीं कि उसके सबसे अच्छे दोस्त की जिंदगी में एक आदमी है. अंत में ईशा फिल्म में मर जाती हैं.
कृति कुलकर्णी : कृति कुलकर्णी ने अभी तक बड़े पर्दे तो लेस्बियन का किरदार नहीं निभाया है, लेकिन वो हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज़ 'ह्यूमन' में कृति ने लेस्बियन का किरदार निभाया है. सीरीज़ में कृति और शेफाली का एक किसिंग सीन भी है जो काफी चर्चा में भी है. हालांकि शेफाली सीरीज़ में लेस्बियन नहीं बनी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)