हिट एंड रन हादसे से गुजरी एक्ट्रेस Yami Gautam नें बयां किया अपना दर्द, कहा- आज तक नहीं उबर पाई हूं
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ कॉलेज दिनों में एक सड़क हादसा हुआ था. इस दुर्घटना में उनकी गर्दन में चोट लग गई थी. इस चोट की वजह से यामी को शूटिंग या ट्रैवलिंग के वक्त काफी सतर्क रहना पड़ता है. वे बताती हैं कि इस नेक इंजरी का दर्द आज भी उन्हें काफी परेशान करता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने काफी कम समय में ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाई है. यामी किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. फिलहाल ये एक्ट्रेस एक खुलासे को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. बता दें कि यामी ने हाल ही में अपने नेक इंजरी को लेकर अपना दर्द शेयर किया है.
सड़क हादसे में गर्दन में लगी थी चोट
बता दें कि सालों पहले एक सड़क हादसे में यामी की गर्दन में चोट लग गई थी. इस नेक इंजरी के दर्द से वे आज तक उबर नहीं पाई हैं. यामी गौतम ने एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में अपनी इस चोट के बारे में बताया. उन्होंने खुलासा किया कि कॉलेज के दिनों में वे एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थी और उस दुर्घटना में उनकी गर्दन में चोट लग गई थी. इस चोट का दर्द उन्हें आज भी सताता है. यामी ने बताया था कि जिस गाड़ी से उन्हें टक्कर लगी थी उसका ड्राइवर उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाय गाड़ी लेकर भाग गया था. यामी उस हिट एंड रन केस को यादकर काफी भावुक हो गई थीं.
नेक इंजरी लाइफ का पार्ट बन गई है
यामी कहती हैं कि ये नेक इंजरी अब उनकी लाइफ का ही एक पार्ट बनकर रह गई है, जिसका दर्द आज भी उन्हें काफी परेशान करता है. गौरतलब है कि यामी ने इस हादसे का जिक्र अगस्त 2020 में सोशल मीडिया पोस्ट पर भी किया था और अपने फैंस से अपने साथ हुए हिट एंड रन केस के बारे में बताया था. यामी ने ये भी बताया था कि इस इंजरी से वे कैसे उबरी.यामी ने अपनी पोस्ट में बताया था, “ ये बहुत ही पर्सनल है, एक नेक इंजरी की वजह से मुझे हमेशा ज्यादा अलर्ट रहना पड़ता है. खासकर डांस, एक्सरसाइज, नॉन स्टॉप ट्रैवल और फिजिकल एक्टिविटी के दौरान, जो एक एक्टर के साथ हमेशा ही रहती है. इस दर्द को दूसरों को बताए बिना खुद ही अंदर ही अंदर इसे एडजस्ट करना पड़ता है. जैसा की कहा जाता है-‘शो मस्ट गो ऑन’.
ये भी पढ़ें