बॉलीवुड में कमांडो फ्रैंचाइज़ी फिल्म से मशहूर हुई अदा शर्मा ने फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी नई पोस्ट के साथ फैन्स का मनोरंजन किया. कभी उनके डांस वीडियो वायरल होते हैं तो कभी फिटनेस वीडियो. अदा शर्मा ने एक फिर से इंस्टाग्राम पर नई ग्लैमरस फोटोज पोस्ट की है. जिसमें वो अपने हाथ में तलवार लेकर बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं. अदा शर्मा की इन सभी फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अदा शर्मा की ये फोटोज खूब वायरल हो रही है.






 


अदा शर्मा फोटोज में गोल्डन कलर की लॉन्ग ड्रेस कैरी करती दिखाई दे रही हैं. अदा ने फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'कोरोना गो' हां, मैंने 'कोरोना' के साथ एक टाइपो बनाया था. मुझे लगा कि मैं इसे सही करूंगी, लेकिन अपने अंदर बहुत जुनून रखना एक अलग ही बात है. यदि लोगों ने सकारात्मक चीजों के प्रति इतना जुनून दिखाया. तो मुझे विश्वास है ये कोरोना काल भी जल्द चला जाएगा. इसके साथ ही अदा ने #100YearsOfAdahSharma और #KickingCoronaAway जैसे हैशटैग इस्तेमाल किए हैं.


इन फोटोज को अदा ने 8 घंटे पहले शेयर किया था और अभी तक इन फोटोज को 2.5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. अदा की गोल्डन कलर की ड्रेस ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. अदा शर्मा सभी फोटोज में अलग अलग पोज दे रही हैं, जिनमें वो काफी ग्लैमरस नजर आ रहीं हैं. इन फोटोज से उन्होंने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.