आदर्श गौरव ने कहा- The White Tiger से पहले महीनों तक नहीं था कोई काम, किसी भी तरह कमाना चाहता था पैसे
Bollywood: आदर्श हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'द व्हाइट टाइगर' में मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. आदर्श ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करण जौहर की ‘माई नेम इज खान’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था.
एक्टर आदर्श गौरव को एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें ऑडिशन देने से डर लगता था जहां वह ताकतवर लोगों के बीच घिरे होते थे.
आदर्श हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'द व्हाइट टाइगर' में मुख्य भूमिका में नजर आए हैं लेकिन इससे पहले महीनों तक उनके पास कोई काम नहीं था. कुछ साल पहले उन्होंने एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ देने की बात भी कही थी.
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स इंडिया की इंस्टाग्राम पोस्ट आदर्श ने कहा की ऑडिशंस में उन्हें बहुत ही शानदारी बॉडी वाले ताकतवर लोगों से मुकाबला करना होता था. उन्होंने कहा, “ मैं उन्हें देखता था और सोचता था कि ये लोग सच में हीरो की तरह लगते हैं. मुझे डर लगता था क्योंकि मैं एक दुबला-पतला बच्चा था जो कि मैं अब भी हूं.”
हालांकि आदर्श ने अपने क्राफ्ट पर ध्यान देना चुना. उन्होंने कहा, “मैंने यह महसूस किया कि एक एक्टर की जिंदगी में ज्यादा बड़ा हिस्सा रिजेक्शन का होता है न कि स्वीकृति का ”
बता दें आदर्श ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करण जौहर की ‘माई नेम इज खान’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था. वह लंबे समय तक काम से दूर रहे और इस फील्ड को छोड़ने का फैसला कर ही चुके थे.
आदर्श ने कहा, “2015 में एक टाइम ऐसा आया जब में एक्टिंग छोड़कर कुछ और करना चाहता था. 2019 में ‘द व्हाइट टाइगर’ से पहले महीनों तक मेरे पास कोई काम नहीं था और मैं किसी भी तरह से पैसा कमा लेना चाहता था.” बता दें ‘द व्हाइट टाइगर’ में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है.
यह भी पढ़ें:
Taapsee Pannu पर जमकर बरसीं Kangana Ranaut, बोलीं-बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच