Prabhas ने UK में जाकर कराएंगे बॉडी चेकअप, बढ़ते वजन को लेकर फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग में हो रही है देरी
Prabhas Movie: प्रभास आदिपुरुष फिल्म में भगवान राम (Prabhas Lord Ram) का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे.
![Prabhas ने UK में जाकर कराएंगे बॉडी चेकअप, बढ़ते वजन को लेकर फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग में हो रही है देरी Adipurush troubled-by increasing weight prabhas will undergo body checkup in uk will play the role of lord ram Prabhas ने UK में जाकर कराएंगे बॉडी चेकअप, बढ़ते वजन को लेकर फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग में हो रही है देरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/82266107c3cc0d69476e2eceafa3cc40_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adipurush Movie: एक्टर प्रभास ब्रिटेन जा रहे हैं. प्रभास अपनी अगली फिल्म की तैयारी के लिए ब्रिटेन जा रहे हैं. प्रभास इस समय लगातार तीन फिल्मों में काम कर रहे हैं. प्रभास (Prabhas) के फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स की नजर उनकी अगली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) पर टिकी हुई है, जिसे रामायण पर आधारित बताया जा रहा है. प्रभास इस फिल्म में भगवान राम (Prabhas Lord Ram) का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. प्रभास के सभी फैन्स उनको फिल्म में राम की भूमिका में देखने के लिए बेताब हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास इस फिल्म में भी जबरदस्त बॉडी में दिखाई देंगे.
आपको बता दें, प्रभास की इस फिल्म को ओम राउत निर्देशित कर रहें है. हाल ही में प्रभास की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है, जिसमें वो मोटे और ज्यादा उम्र के लग रहे थे. फिल्म के निर्देश्क ओम राउत ने फिल्म की शूटिंग करने से पहले प्रभास की बॉडी चेकअप का करवाने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर भगवान राम के किरदार में ढलने के लिए यूके के लिए रवाना हो गए हैं. यूके में जाकर प्रभास कई टेस्ट करवाएंगे. एक्टर ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनका वजन क्यों बढ़ रहा है. एक्टर ने भी कमर कस ली है और ट्रांसफॉर्मेशन के लिए तैयारी पूरी कर ली है.
प्रभास इसके लिए यूके में एक खास डाइट फॉलो करना चाहते हैं. वर्ल्ड क्लास डाइटिशियन प्रभास का फुल बॉडी चेकअप करेंगे. प्रभास की लाइनअप में 'आदिपुरुष' फिल्म है. एक इंटरव्यू में प्रभास ने अपने बढ़े वजन को लेकर कहा कि, जब डायरेक्टर ओम रॉथ ने मेरा बढ़ता वजन देखा तो उन्होंने मुझसे कहा कि, मुझे बॉडी को फिट करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)