Aditya Narayan इस शो के लिए बनें Air Hostess, फ्लाइट के अंदर स्पीच बोलते दे रहें हैं दिखाई
Zee Comedy Show: इस बार शो के आने वाले एपिसोड में सब कुछ अलग देखने को मिलेगा. शो में आदित्य नारायण एक अलग ही रुप में दिखाई देने वाले हैं.
![Aditya Narayan इस शो के लिए बनें Air Hostess, फ्लाइट के अंदर स्पीच बोलते दे रहें हैं दिखाई Aditya Narayan becomes air hostess for this show Aditya Narayan इस शो के लिए बनें Air Hostess, फ्लाइट के अंदर स्पीच बोलते दे रहें हैं दिखाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/3de91ec7d2b2256b2815ac5d939867b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zee Comedy Show Guest: छोटे पर्दे का कॉमेडी शो 'जी कॉमेडी शो' (Zee Comedy Show) में हर वीकेंड स्पेशल गेस्ट एंट्री करते हुए दिखाई देते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) पिछले हफ्ते के शो में गेस्ट के रुप में दिखाई दी थी. एक्ट्रेस की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती दिखाई दिए थे जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. इस हफ्ते इस शो में आदित्य नारायण अलग ही रुप में दिखाई देने वाले हैं. इस हफ्ते के शो में आदित्य नारायण एयर होस्टेस बनकर आएंगे और साथ ही वो शो के कॉमेडियन के साथ खूब मस्ती करते दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
हाल ही में शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें आदित्य नारायण एयर होस्टेस के रुप में दिखाई दे रहे हैं. आदित्य नारायण वीडियो में एयर होस्टेस की तरह स्पीच भी बोलते दिखाई दे रहे हैं. आदित्य नारायण वीडियो में ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘कृप्या कुर्सी की पेटी बांध लें.’ उसी फ्लाइट में बैठे सिद्धार्थ सागर ने कहा, ‘तू बताएगा पेटी किसे बोलते है.’ फिर उसके बाद आदित्य नारायण सिद्धार्थ सागर को ये कहते हैं कि, ‘एक बार एयरपोर्ट आने दो. तेरी न ऊतारी तो मेरा नाम आदित्य नहीं.’
सिद्धार्थ सागर आदित्य नारायण का जवाब देते हुए ये कहते हैं कि, ‘कैसे करोगे ये सब. हम दोनों तो पहनते ही नहीं है.’ इस बार शो में सिद्धार्थ सागर और उनके साथी नाना पाटेकर और मिथुन चक्रवर्ती के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. ये शो इस हफ्ते काफी मज़ेदार होने वाला है तो आप भी अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि नाना पाटेकर, मिथुन चक्रवर्ती और एयर होस्टेस की ये फ्लाइट आपको कॉमेडी के सफर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)