Aditya Narayan Per Episode Fees: आदित्य नारायण ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है. उन्होंने साल 1995 में आई फिल्म रंगीला में आशा भोसले के साथ गाने से अपना करियर शुरू किया था. तब से वो बॉलीवुड में गाने गा रहे हैं. लेकिन आदित्य नारायण टेलीविजन की दुनिया में एक होस्ट के रूप में ज्यादा लोकप्रिय हैं. क्या आप जानते हैं. वो शुरू में सा रे गा मा पा के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 7,500 रुपये लेते थे? अब इंडियन आइडल 12 की होस्टिंग के लिए वो करोड़ों में चार्ज करते हैं.






एक्स फैक्टर राइजिंग स्टार से लेकर किचन चैंपियन तक आदित्य कई शो होस्ट कर चुके हैं. लेकिन वो इंडियन आइडल और सा रे गा मा पा के एंकर होने के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में घोषणा की कि साल 2022 एक होस्ट के रूप में उनके करियर का आखिरी साल होगा. इस बात ने लाखों दिलों को तोड़ दिया.






एक नए इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने टीवी शो होस्ट करने को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि, ‘मुझे लगा कि ये घोषणा करने का सही समय है क्योंकि मेरे पास पहले से ही 4 प्रोजेक्ट हैं. इसलिए मैं केवल शो निर्माताओं को सूचित करना चाहता था कि मैं अब और अधिक होस्टिंग ऑफ़र स्वीकार नहीं कर पाऊंगा. मुझे इन प्रस्तावों को अस्वीकार करने के लिए भी पीड़ा होती है क्योंकि मुझे पहले की तुलना में मोटी रकम ऑफर की जाती है. जब मैंने पहली बार 18 साल की उम्र में सा रे गा मा पा की मेजबानी कर टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था, तो मुझे हर एपिसोड के लिए 7,500 रुपये दिए जाते थे. उस समय मेरे लिए यह बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी. इसलिए अब जब वे मेरे पास आते हैं और करोड़ों की फीस ऑफर करते हैं, तो मुझे उन्हें ना कहने में दुख होता है.






आदित्य नारायण ने आगे कहा, 'मेरे लिए अपने पहले प्यार, संगीत की ओर बढ़ने का समय आ गया है. इसके पीछे दो प्रमुख कारण हैं.  सबसे पहला मुझे संगीत पसंद है. टेलीविजन इंडस्ट्री ने मुझे शोहरत, घर, फार्महाउस या कार के मामले में सब कुछ दिया है, लेकिन मेरा पहला प्यार हमेशा संगीत ही रहेगा और मैं संगीत के बिना नहीं रह सकता. हालांकि मैं बहुत सारे टीवी शो में दिखाई दे चुका हूं और ज्यादातर संगीत से संबंधित हैं. लेकिन समस्या यह है कि जब से मैं एक बड़ा टेलीविजन होस्ट बन गया हूं, लोग भूल गए हैं कि मैं भी एक गायक हूं.’