आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल जल्द ही अपने हनीमून के लिए रवाना होंगे. आपको बता दें, आदित्य और श्वेता अग्रवाल 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे. कोरोना महामारी के कारण शादी में काफी करीबी लोग ही पहुंचे. शादी के बाद आदित्य और श्वेता ने एक रिसेप्शन पार्टी रखी. रिसेप्शन पार्टी में भी 50-50 मेहमान ही शामिल हुए थे. शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हुई दिखाई दी थीं. रिसेप्शन पार्टी में गोविंदा से लेकर भारती सिंह तक डांस करते और मस्ती करते हुए दिखाई दिए.
शादी के बाद अब आदित्य और श्वेता अपने हनीमून की तैयारी कर रहे हैं. आदित्य नारायण ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने हनीमून के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘हम एक नहीं, दो नहीं, तीन जगह अपने हनीमून को मनाने जाएंगे. आदित्य का मानना है कि कोरोना महामारी के चलते वो मुंबई में ही रहना पसंद करेंगे. आदित्य और श्वेता शिलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमर्ग जाएंगे. आदित्य अपने इन दिनों को बहुत ही खास बनाना चाहते हैं.'
आपको बता दें, आदित्य और श्वेता कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों की शादी में काफी कुछ अलग देखने को मिला. आदित्य और श्वेता की शादी प्री वेडिंग से लेकर रिसेप्शन पार्टी तक सभी खूब मस्ती करते दिखाई दिए. ये ही नहीं आदित्य के पिता उदित नारायण भी खूब ठुमके लगाते हुए दिखाई दिए. आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने हाल ही में मुंबई के मंदिर में शादी की थी और अब दोनों अपने हनीमून की तैयारी कर रहे हैं.