Aditya Narayan को बचपन में पड़ती थी डांट, थ्रोबैक वीडियो हुआ Viral
हाल ही में सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण का एक बचपन का थ्रोबैक वीडियो जमकर वायरल हो रहा. वीडियो में छोटे आदित्य ये कहते दिखाई दिए कि गलती की है तो डांट को पड़नी ही चाहिए.
बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आदित्य नायारण (Aditya Narayan) इन दिनों सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल को होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं. टीवी शो के दौरान आदित्य खुद से जुड़े या अपनी पिता से जुड़े कई किस्से शेयर करते दिखाई देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें आदित्य जब छोटे थे तो इंटरव्यू देते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आदित्य से कई सवाल किए गए थे जिसका आदित्य बड़े ही बिंदास अंदाज में जवाब देते दिखाई दिए.
View this post on Instagram
वीडियो में आदित्य नायारण से जब सवाल किया गया कि आपको कभी घर में डांट नहीं पड़ती तो इस सवाल का जवाब देते हुए आदित्य कहते हैं, ‘हां अगर गलती की है तो डांट तो पड़नी ही चाहिए.' आगे वे ये भी बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जैसे सारे बच्चे होते हैं वैसा ही मैं भी हूं.’ इस वीडियो में आदित्य नारायण का जवाब देने का तरीका किसी बड़े कलाकार से कम नहीं था. इस वीडियो को अभी तक कई बार देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, आदित्य नारायण का जन्म 6 अगस्त साल 1987 को वाराणसी उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनके पिता हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक उदित नारायण हैं और उनकी मां का नाम दीपा नारायण है. उनका पूरा परिवार संगीत से जुड़ा है. उनके दादा हरी कृष्ण झा और दादी भुवनेश्वरी झा भी अपने जमाने में गातीं थीं.