मुम्बई: सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस की गई रोमांटिक फिल्म 'हीरो' (2015) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अभिनेता सूरज पंचोली पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गये थे. लेकिन एक हफ्ते के बाद दोबारा लिये गये टेस्ट में अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और फिलहाल वो घर पर ही रहकर पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.


सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा, "कुछ दिनों से सूरज को सिर दर्द, बदन दर्द और जुकाम की शिकायत हो रही थी. ऐसे में जब उसका कोरोना टेस्ट कराया गया तो कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला."


आदित्य पंचोली ने आगे कहा, "डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती होने की बजाय सूरज को घर पर ही क्वारंटीन होने की सलाह दी थी. सभी तरह के एहतियात बरतने और दवाइयां लेने के बाद इस गुरुवार को एक बार फिर सूरज का टेस्ट कराया गया और उनका रिजल्ट नेगेटिव आया है."


उल्लेखनीय है कि सूरज पंचोली की मां और जानी-मानी अभिनेत्री जरीना वहाब भी पिछले साल सितंबर महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गईं थीं. ऐसे में उन्हें कुछ दिनों के लिए मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. आदित्य पंचोली कहते हैं कि जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, उससे लगता है कि यह बीमारी किसी को नहीं छोड़ेगी.


उल्लेखनीय है कि सूरज पंचोली जल्द ही फिल्म 'टाइम टू डांस' में कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के साथ नजर आएंगे जो इसाबेल की पहली फिल्म होगी.