Aditya Roy Kapoor On Ranbir Kapoor Bachelor Party: कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस हफ्ते आदित्य रॉय कपूर और संजना संघी अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओम' का प्रमोशन करने पहुंचेंगे. एपिसोड  का एक प्रोमो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें कपिल, आदित्य से अजीबो-गरीब सवाल करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान कपिल आदित्य से उनके खास दोस्त रणबीर कपूर की शादी से जुड़ा सवाल कर लिया जिसके जवाब में आदित्य ने भी बड़ा सटीक जवाब दिया. 


कपिल, आदित्य से पूछते हैं 'शादी से पहले रणबीर ने कहा था कि अगर शादी से पहले मुझे बैचलर पार्टी करने का मौका मिले तो मैं तीन लोगों को बुलाऊंगा उनमे से एक आदित्य होंगे..तो क्या बुलाया आपको'. कपिल को सवाल पर आदित्य जवाब देते हैं 'पार्टी हुई ही नहीं है मैं तो अब भी इंतज़ार कर रहा हूं.' इसके बाद कपिल, आदित्य की खिंचाई करते हुए कहते हैं कि 'आपको नहीं लगता आपका दोस्त सेटल हो गया और इससे पहले ही आपका कपूर उड़ जाए आपको शादी करने लेनी चाहिए'. कपिल की बात पर आदित्य अपनी हंसी नहीं रोक पाते और ज़ोर से हंस देते हैं. देखें वीडियो.






आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को ही शादी की है. आलिया और रणबीर करीब 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और आखिरकार 14 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी में केवल परिवार वाले और कुछ करीबी ही शामिल हुए थे.  शादी के बाद दोनों ने हनीमून पर जाने की बजाय अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है. आलिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग कर रही हैं और  रणबीर 'एनीमल' की शूटिंग कर रहे हैं.
शूटिंग के वक्त अचानक 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सेट पर पहुंच गए थे रणवीर, आलिया के साथ जमकर किया डांस