कोरोनो वायरस महामारी अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. लेकिन धीरे-धीरे हर कोई इस महामारी में भी अपने काम पर लौट रहा है. सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टीर भी धीरे-धीरे अपनी फिल्म की शूटिंग शुरु कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड की 'दिल बेचारा' गर्ल संजना सांघी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. संजना सांघी सुशांत सिंह की फिल्म 'दिल बेचारा' में लीड रोल में दिखाई दी थीं. हाल ही में संजना ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है.
हाल ही में संजना सांघी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो को शेयर करने के साथ लिखा कि, 'हमारी खूबसूरत जर्नी शुरू हो चुकी है.’ जी हां संजना साघी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग को शुरु कर चुकी हैं. इस फिल्म में संजना सांघी आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखाई देंगी. वहीं आदित्य रॉय कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर वही फोटो शेयर की जो संजना ने की थी. आदित्य रॉय कपूर ने भी इस फोटो को शेयर करने के साथ जानकारी दी कि वो अपनी अगली फिल्म को जल्द ही लेकर आ रहे हैं.
फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा कर रहे हैं. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी लीड रोल में दिखाई देंगे. ये बात तो तय है कि सभी इस क्यूट सी जोड़ी को देखने के लिए काफी बेताब हैं. फिल्म का निर्माण जी प्रोडक्शन, अहमद और शाहिरा खान मिलकर कर रहे हैं. इस फिल्म को अगले साल 2021 में रिलीज किया जाएगा.