SSR Death Case: आदित्य ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया, बोले- घटिया राजनीति हो रही है
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट में लिखा कि घटिया राजनीति हो रही है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. करीब डेढ़ महीने पर इस मामले को लेकर आदित्य ठाकरे ने अपना पहला रिएक्शन दिया है. इसके लिए उन्होने सोशल मीडिया का सहारा लिया. आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट में लिखा कि घटिया राजनीति हो रही है.
आदित्य ठाकरे ने लिखा, "ये घटिया राजनीति हो रही है. मैंने मामले पर संयम रखा है. मैं बालासाहेब ठाकरे का पोता हूं. मैं बालासाहेब ठाकरे के पोते के नाते ये बात बताना चाहूंगा कि मेरा इस पूरे मामले से कुछ लेना देना नहीं हैं. और मेरे हाथ से कोई ऐसा काम नहीं होगा जिससे ठाकरे परिवार या शिवसेना की प्रतिष्ठा को आंच पहुंचे."
हे तर गलिच्छ राजकारण pic.twitter.com/SvvBtU6qHC
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 4, 2020
उन्होंने लिखा, "ठाकरे परिवार की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दूंगा. सुशांत सिंह राजपूत के मामले से मेरा जरा भी संबंध नहीं हैं लेकिन इसे ठाकरे परिवार, शिवसेना और मुझसे जोड़ा जा रहा है. ये एक घटिया राजनीति का हिस्सा है. कोरोना में हमने जो कर दिया उससे विपक्ष हताश है इसी वजह से सुशांत सिंह राजपूत मामले के लिए मुझपर हमला किया जा रहा है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मुंबई का एक बड़ा हिस्सा है. मेरे दोस्त फिल्म इंडस्ट्री में हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि मैं इसमें शामिल हूं. मुझपर लगने वाले सभी आरोप बेबुनिया हैं."
आपको बता दें कि इससे पहले रिया चक्रवर्ती के साथ गाड़ी में बैठे आदित्य ठाकरे की एक कथित तस्वीर वायरल हो रही थी. उसके बाद आदित्य ने ये रिएक्शन दिया है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून अपने बांद्रा स्थित घर पर सुसाइड कर लिया था. इसके बाद मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद बिहार पुलिस भी मुंबई में इस मामले की जांच कर रही है.