बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' का दो दिन पहले टीजर आया है. इस टीजर में जूनियर एनटीआर के किरदार का खुलासा हुआ है. इसमें वह आदिवासी लेजेंड कुमाराम भीम का किरदार निभा रहे हैं. इस टीजर में वह कुमाराम भीम को सफेद कुर्ते पजामें और एक मुस्लिम टोपी पहनी हुई है. इसे लेकर आदिवासियों ने आपत्ति जताई है.


'आरआरआर' कुमाराम भीम और अल्लुरी सीताराम राजू जैसे आदर्श शख्सियत पर बनाई गई है और उनसके समय के दौरान सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों के बारे में बताती है. कई आदिवासी समूहों ने कुमाराम भी के मुस्लिम टोपी पहने हुए दिखाने पर विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि कुमाराम भीम ने निजाम की सेना से जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए लड़ाई की थी.


यहां देखिए फिल्म का टीजर-





कट्टर हिंदू नहीं थे कुमाराम भीम


विडंबना यह है कि सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कुमाराराम भीम को आदिवासी के बजाय 'कट्टर हिंदू' के रूप में पेश कर रहे हैं और कुछ लोगों द्वारा इसे सांप्रदायिक मोड़ दिया जा रहा है, कुछ आदिवासियों ने कुमाराम भीम को गलत तरीके से करने की निंदा की, हालांकि उन्होंने महान आदिवासी योद्धा पर बनी इस फिल्म का स्वागत किया है.


इतिहास में नहीं कोई मुस्लिम कनेक्शन


राजामौली ने कुमारम भीम की लड़ाई के मुद्दे को जल, जंगल और जमीन ’के कुछ मुद्दों के साथ दिखाया है. हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि कुमाराम भीम को मुस्लिम टोपी पहने किस संदर्भ में दिखाया गया है और फिल्म में किस तरह के सीन को शामिल किया गया है. , आदिलाबाद जिले के आदिवासी युवा पेडोर सुंगु ने जूनियर एनटीआर को टैग कर एक ट्वीट में लिखा कि कुमाराम भीम के इतिहास में कोई 'मुस्लिम भूमिका' नहीं थी. सुंगु ने कुमारeम भीम को मुस्लिम दिखाने के लिए अपनी नाराजगी व्यक्त की.


ये भी पढ़ें-


कंगना के साथ काम करना सबसे बुरा अनुभव, हंसल मेहता बोले- सेट पर करती थी कंट्रोल, 'सिमरन' की वजह से हो गया था कंगाल


किम शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थ्रोबैक बिकिनी तस्वीर, एक्स ब्वॉयफ्रेंड-क्रिकेटर युवराज सिंह ने कर दिया ट्रोल