Adnan Sami Come Back On Instagram: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने हाल ही में इंस्टाग्राम से अपने सभी पोस्ट डिलीट कर सभी को चौंका दिया था. इसके साथ ही अदनान ने इंस्टा (Adnan Sami Instagram) पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था, जिसमें 'अलविदा' लिखा था. इसे लेकर अदनान सामी अचानक सुर्खियों में छा गए थे. इतना ही नहीं फैन्स इसे लेकर सोच में पड़ गए थे कि आखिर ऐसा क्या हो गया है. अब अदनान ने इंस्टा पोस्ट डिलीट करने के पीछे के कारण का खुलासा कर दिया है.


अदनान सामी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक और पोस्ट शेयर की है, जो कि किसी गाने की झलक लगती है. इस वीडियो पर भी अलविदा लिखा है और अंधेरे के बीच किसी के गाने की आवाज़ आ रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अदनान ने लिखा है- 'मेरा अलविदा बोलने का तरीका'.


दरअसल, अदनान सामी का जल्द ही नया गाना आने वाला है, जिसका टाइटल अलविदा (Alvida Song) है. इस वीडियो उनके ही गाने का टीजर वीडियो है, जिसमें अदनान ब्लैक एंड व्हाइट शेड्स में नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनकी शक्ल नहीं दिखाई दे रही है सिर्फ 'अलविदा' गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं. 






बता दें कि अदनान  (Adnan Sami Song) के अचानक इंस्टा पोस्ट करने को लेकर कुछ यूजर्स पहले ही ये अनुमान लगा चुके थे कि ये उनका कोई पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है. अब जब अदनान ने अपने अलविदा कहने का सही कारण बता दिया है तो उनके फैन्स बेहद खुद हैं. इतना नहीं उन्हें 'वेलकम बैक' बोल बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स को अदनान का ये पब्लिसिटी स्टंट रास नहीं आया है.


Adnan Sami ने 'अलविदा' लिखकर डिलीट किए सारे इंस्टाग्राम पोस्ट, फैन्स परेशान...


Ranbir Kapoor के डायरेक्टोरियल डेब्यू को प्रोड्यूस करना चाहती हैं Alia Bhatt, कहा- 'ऐसा नहीं हुआ तो मुझे..'