'दो टके की लड़की के लिए 50 मिलियन दे रहे थे आप...', पहले ही दिन ये लाइनें सुनकर हिल गए थे Adnan Siddiqui, पढ़ें Exclusive इंटरव्यू
Meray Paas Tum Ho: पाकिस्तान का बेहद पॉपुलर सीरियल इंडिया में टेलिकास्ट हो रहा है. इसी सिलसिले में अदनान सिद्दीकी ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
'देखने, सुनने में तो बेहद इंटेलिजेंट बिजनेसमैन लगते हैं आप लेकिन यहां आपने घाटे का सौदा कर लिया...इस दो टके की लड़की के लिए आप मुझे 50 मिलियन दे रहे थे...' सेट पर पहले ही दिन जब ये डायलॉग सुना तो अदनान सिद्दीकी हिल गए.
उन्होंने 'मेरे पास तुम हो' सीरियल के लिए हामी तो भर दी थी, लेकिन स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी थी. पहले ही दिन ऐसी लाइन सुनकर उन्होंने मेकर्स से पूछा- ये कैसा डायलॉग है. फिर क्या था. उसी रात उन्होंने पूरी कहानी पढ़ डाली.
एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर बने इस सीरियल को साइन करते समय उन्हें लगा कि कहीं लोग उन्हें गलत ना समझ लें. भारत में ये सीरियल दो अगस्त से जिंदगी चैनल पर टेलिकास्ट हो रहा है. इसी सिलसिले में अदनान सिद्दीकी ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और इस बेहद पॉपुरल सीरियल से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं.
इस कैरेक्टर के चुनने के पीछे की वजह बताते हुए वो कहते हैं, 'पहले दिन तो डायलॉग सुनकर मैंने सोचा कि ये क्या है. फिर जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो महसूस हुआ कि ये सीरियल तो आसमानों को छूने वाला है. वजह इसके डायलॉग्स थे. वो बहुत उम्दा थे. इसने मुझे पूराने पीटीवी के दिनों के याद दिला दिए. पीटीवी की मशहूरियत ये थी कि उसके डायलॉग स्ट्रॉंग हुआ करते थे, उसके मायने होते थे. डायलॉग के जरिए एक अदाकार की दूसरे अदाकार से लड़ाई होती थी.'
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे टॉपिक को लेकर क्या कभी डर लगा? इस पर वो मुस्कुराते हुए कहते हैं कि 'रिएलिटी में तो किसी को डर नहीं लगता तो मुझे क्यों लगेगा.'
अदनान ने इस सीरियल में शहवार अहमद (Shehwaar Ahmed) की भूमिका में. अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए अदनान ने कहा, 'मैं सोच रहा था कि लोग इस ड्रामे को गलत ना समझें. इस किरदार को अदा करने में बहुत ही बारीक लाइन थी. बहुत लोगों को लगा कि मेरा किरदार विलेन का है. नहीं... जब मैं ड्रामा कर रहा था तो मैंने कभी खुद को नेगेटिव समझा हीं नहीं. मेरा किरदार चार्मर है. ऐसा इंसान अपने कार्ड्स प्ले करता है. दूसरे लोगों पर डिपेंड करता है कि दूसरा इंसान उस पर कैसे रिएक्ट करता है.'
'मेरे पास तुम हो' के इंडिया टेलिकास्ट को लेकर अदनान सिद्दीकी बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, 'बहुत सारे लोगों ने इंडिया में इसे पहले ही देख लिया था और तारीफें भी मिली थीं. लेकिन मुझे खुशी है कि अब ऑफिशियली ये टेलिकास्ट हो रहा है.'
आपको बता दें कि अदनान बॉलीवुड फिल्म मॉम में श्रीदेवी के साथ नज़र आ चुके हैं. उनका कहना है कि वो बॉलीवुड को मिस करते हैं. भारत-पाकिस्तान दोनों देशों ने एक दूसरे के एक्टर्स पर बैन लगाया है. इस वजह से वो बहुत सारे प्रोजेक्ट में इंडिया में काम नहीं कर पाए.
चार साल बाद फिर होगी वापसी
अदनान ने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वो 'तेरे खुश्बू में बसे खत' में चार साल बाद फिर स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'करीब चार साल बाद इस सीरियल के जरिए स्क्रीन पर वापस आ रहा हूं. एक शायर का रोल है. उसकी बीवी है, एक उसकी मोहब्बत है, एक कॉलेज में एक खातून से इश्क लड़ जाता है. एक शेर के जरिए उसके किरदार को समझ लीजिए -तमाम उम्र हमने तेरे प्यार का इंतजार किया, इस इंतजार में हमने किस-किस से प्यार किया.'