Afghanistan Crisis: अफगानिस्तानी पॉप स्टार आर्यना सईद ने किया बड़ा खुलासा, कहा- तालिबान को सशक्त पाकिस्तान ने बनाया है
हाल ही में अफगानिस्तान की पॉप स्टार आर्यना सईद तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़कर भागने में सफल हुई थी. अब उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कई चौंका देने वाले खुलासे किए है.
15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. साथ ही उस देश से अपनी जान बचाने में कामयाब हुए लोग ने भी वहां के खौफनाक मंजर की दास्तां बयां की है. हाल ही में अफगानिस्तान की पॉप स्टार आर्यना सईद भी तालिबान के चुंगल से निकलकर देश से भागने में कामयाब हुई थी. वहीं अब उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में तालिबान और पाकिस्तान को लेकर कई हैरान कर देने वाली बातें बोली है.
पाकिस्तान ने तालिबान को सशक्त किया है
एएनआई को दिए इंटरव्यू में आर्यना ने कहा कि, मैं इसका पूरा दोष पाकिस्तान को देती हूं. सालों वर्षों से, हमने ऐसे वीडियो और सबूत देखे हैं जिससे ये साबित हुआ है कि तालिबान को सशक्त बनाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. हर बार जब हमारी सरकार किसी तालिब को पकड़ती है, तो वो पहचान देखते हैं और ये एक पाकिस्तानी व्यक्ति होता था. तो इससे साफ होता है कि पाकिस्तान की वजह से ही खई जगहों पर तालिबान ने अपना आतंक फैलाया हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि, सभी लोगों को पाकिस्तान के सारे फंड कट कर देने चाहिए, ताकि वो तालिबान को कोई पैसे ना दे सके.
करियर पर फोकस करेंगी आर्यना
वहीं उन्होंने अपने करियर को लेकर बात करते हुए कहा कि, मैं अपने करियर को जारी रखूंगी, अफगानिस्तान के बाहर भी मेरा करियर था. पूरी दुनिया में मेरे बहुत बड़े फॉलोअर्स हैं, मैं वो करूंगी और मैं हमेशा की तरह अपने संगीत का एक बड़ा हिस्सा अफगानिस्तान और उसके लोगों को समर्पित करूंगी, यही मेरा पूरा फोकस है
देश के राष्ट्रपति से निराश है आर्यना
उन्होंने आगे कहा कि, मैं वास्तव में राष्ट्रपति अशरफ गनी से निराश हूं, जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तानियों के एक समूह के हाथों अफगानिस्तान छोड़ दिया. उन्होंने हमारे लोगों, हमारे देश, हमारे सशस्त्र बलों, सेना को नीचा दिखाया है. हम बिना किसी नेता के कैसे लड़ सकते थे?
सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी
वहीं इससे पहले आर्यना सईद ने कहा था कि वो गुरुवार को काबुल से निकल गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. आर्यना सईद ने अपने 10 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को कहा, "मैं अच्छी और जिंदा हूं और कुछ न भूलने वाली रातों के बाद, मैं दोहा, कतर पहुंच गई हूं और इस्तांबुल के लिए अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही हूं."
ये भी पढ़ें-
Raksha Bandhan पर Priyanka Chopra ने पहनी थी White Color की Dress, क्या आपको पता है उसकी कीमत?