अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के वहां के हालात पर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार मुखर हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने भी अफगानिस्तान के हालातों पर चिंताई जताई है. उनका अफगानिस्तान से गहरा संबंध है.


सेलिना जेटली ने कहना है कि उनके परिवार की चाढ़ पीढ़ी पहले ही इस देश को छोड़ दिया था.  सेलिना का अफगानिस्तान से गहरा रिश्ता है, आज भी उनके कई जानने वाले लोग वहां रहते हैं और तालिबान से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. 


सेलिना जेटली कहती हैं,"अफगानिस्तान के आज के हालात देखकर मैं सदम में हूं. कभी सोचा भी नहीं था कि ये सब देखना पड़ेगा. अफगानिस्तान को देखकर मेरा दिल रो रहा है. अपने अफगानी भाइयो- बहनों का हाल देखकर दुख हो रहा है, पिछले 20 सालों से जो अफगानिस्तान में बदलाव लाने की कोशिश में जुटे थे, उनका ये हाल दिल तोड़ देने वाला है."


बता दें कि सेलिना जेटली बॉलीवुड से लंबे वक्त से दूर हैं. अचानक वह चर्चा में आ गई हैं. लोग उनसे पूछ रहे थे कि वह अफगानिस्तान के हालातों पर कुछ क्यों नहीं बोल रही हैं.  सेलिना इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया और इसकी वजह बताई. 


यहां देखिए सेलिना जेटली का पूरा बयान-






इस वजह अफगानिस्तान पर नहीं बोलीं सेलिना


सेलीना जेटली कहती हैं,"अफगानिस्तान में मेरे जानने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रेखते हुए और उनकी लोकेशन छिपाने के लिए मैंने इस मुद्दे पर चुप रहने का फैसला किया है." बता दें कि सेलिना जेटली का जन्म काबुल में ही हुआ था, लेकिन उनका पालन पोषण भारत में ही हुआ है. सेलिना की मां अफगानी हिंदू थीं और पिता पंजाबी थे. उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में बताया कि चार पीढ़ी पहले उनके नाना की मां अफगानिस्तान छोड़कर भारत आई थी.  


ये भी पढ़ें-


'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' में एक बार फिर से धमाल मचाएंगी 'बबीता जी' यानी Munmun Datta, 2 महीने बाद हुई शो में वापसी


KBC 13 First Episode: ISRO से पढ़ाई का ऑफर छोड़ चुके ज्ञान राज बने पहले कंटेस्टेंट, जीते इतने लाख रुपए