Afghanistan Crisis: वरिना हुसैन ने अफगानिस्तान के हालात पर जताई चिंता, बोलीं- मेरा परिवार 20 साल पहले ऐसे भागा था
बॉलीवुड एक्ट्रेस वरिना हुसैन ने अफगानिस्तान के हालातों पर चिंता जताई है. वह 20 साल पहले अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान से भाग गई थीं. अफगानिस्तान के अबके हालात ने उनकी पुरानी यादों को ताजा कर दिया.
अफगानिस्तान के हालात बहुत ज्यादा खराब चल रहे हैं. तालिबान के कब्जे के बाद लोग वहां से भागने के लिए मजबूर हैं. अफगानिस्तान के ये हालात पूरी दुनिया के लिए चिंता विषय है. अफगानिस्तान के ये हालात 'लवयात्री' फेम वरिना हुसैन को उनके अतीत की याद दिलाते हैं. उन्हे याद आता है कि कैसे कई साल पहले उनके परिवार को देश छोड़कर जाना पड़ा था.
तालिबान के सत्ता में आने के बाद देश में चल रहे संकट के बारे में बात करते हुए वरिना हुसैन कहती हैं,"यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक कठिन समय है. यह 20 साल पहले की तरह ही है. यह इस तरह के युद्ध और उथल-पुथल की वजह से मेरा परिवार अफगानिस्तान से भागने के लिए मजबूर हो गया था, और अब, कई सालों बाद, मैं अन्य परिवारों को अपने घरों को खोते हुए देख रही हूं."
काबुल की फैमिली पिकनिक मिस करती हैं
वरिना हुसैन उस वक्त छोटी बच्ची थी, जब उन्होंने अफगानिस्तान छोड़ दिया, और एक दशक से अधिक समय से भारत में है. लेकिन देश में उनके समय की यादें उनके जेहन में जिंदा हैं. वह कहती हैं,"मेरी यादों में हमेशा काबुल में की गई फैमिली पिकनिक, भोजन और खूबसूरत बसंत रहेगा. जिसके बारे में मुझे लगता है कि वे फिर कभी वैसी ही होंगी."
शरणार्थी होना दर्दभरा
एक शरणार्थी के रूप में, वह समझ सकती है कि बेहतर जीवन की तलाश में एक देश से दूसरे देश में जाना कितना मुश्किल है. वह कहती हैं,"मैं खुशनसीब थी कि भारत ने मुझे स्वीकार किया और मेरा घर बन गया लेकिन मुझे डर है कि अभी सभी के लिए ऐसा नहीं है. ऐसी देश की स्थितियों के परिणामस्वरूप आपातकालीन अप्रवासन होता है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों शरणार्थी और शरण चाहने वाले पड़ोसी देशों में पहुंच जाते हैं, जहां तत्काल घर मिलना मुश्किल हो सकता है."
ये भी पढ़ें-
Video: Mouni Roy के इस लेटेस्ट डांस वीडियो के दीवाने हुए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल