नीली शर्ट में लगाई गांठ और बन गए हीरो, जानते हैं दीवार फिल्म में Amitabh Bachchan के इस आइकॉनिक लुक की कहानी?
अमिताभ बच्चन का एक यादगार आइकॉनिक लुक है फिल्म दीवार का. जिसमें वो नीली रंग की शर्ट गांठ लगाकर पहनते हैं. जब अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म(Amitabh Bachchan Deewar Movie) रिलीज हुई तो उनके इस लुक के खूब चर्चे हुए थे और शर्ट को गांठ लगाकर पहनने का स्टाइल चल पड़ा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने शर्ट में ये गांठ किसी स्टाइल की वजह से नहीं बल्कि एक मजबूरी की वजह से लगाई थी. सालों बाद इस बात का खुलासा अब बिग बी ने सोशल मीडिया पर किया है.
![नीली शर्ट में लगाई गांठ और बन गए हीरो, जानते हैं दीवार फिल्म में Amitabh Bachchan के इस आइकॉनिक लुक की कहानी? After 45 Years later Amitabh Bachchan reveals story behind his Iconic Look in Deewar on Social Media नीली शर्ट में लगाई गांठ और बन गए हीरो, जानते हैं दीवार फिल्म में Amitabh Bachchan के इस आइकॉनिक लुक की कहानी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/22/407471c2fe9592111b4338701022cacd_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) यूं ही सदी के महानायक नहीं हैं अपने 5 दशकों के करियर में उन्होंने न जाने कितने ही ऐसे यादगार रोल निभाए हैं जो लोगों के जहन में जिंदा हैं और कभी न मिटने वाली छाप छोड़ चुके हैं. उनके यादगार किरदारों की तरह उनके कई आइकॉनिक लुक भी हैं जो बेहद फेमस हुए. कुली, मोहब्बतें, सूर्यवंशम ऐसी न जानें कितनी ही फिल्में हैं जिनमें इनका लुक यादगार है.
अमिताभ बच्चन का ऐसा ही एक यादगार आइकॉनिक लुक है फिल्म दीवार का. जिसमें वो नीली रंग की शर्ट गांठ लगाकर पहनते हैं. जब अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म(Amitabh Bachchan Deewar Movie) रिलीज हुई तो उनके इस लुक के खूब चर्चे हुए थे और शर्ट को गांठ लगाकर पहनने का स्टाइल चल पड़ा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने शर्ट में ये गांठ किसी स्टाइल की वजह से नहीं बल्कि एक मजबूरी की वजह से लगाई थी. सालों बाद इस बात का खुलासा अब बिग बी ने सोशल मीडिया पर किया है.
टेलर की गलती से मिला अमिताभ बच्चन को ये स्टाइलिश लुक
तो हुआ यूं कि दीवार फिल्म के शूट का पहला दिन था, कैमरा रोल होने के लिए तैयार था, हीरो(अमिताभ बच्चन) शॉट देने के लिए रेडी हो रहे थे, निर्देशक रोल कैमरा, साउंड और एक्शन बोलने के लिए पूरी तरह रेडी थे. लेकिन तभी पता चलता है कि फिल्म के हीरो को जो शर्ट पहनकर शॉट देना है वो टेलर ने गलती से काफी लंबी सिल दिया है. जो बिग बी घुटनों पर आ रही थी. जब ये बात डायरेक्टर को पता चली तो वो काफी टेंशन में आ गए क्योंकि उनके पास न तो नई शर्ट सिलवाने का समय था और न ही इस पुरानी शर्ट को काटकर सही करने का. ऐसे में इसका यही तोड़ निकाला गया कि अमिताभ इस शर्ट को नीचे से गांठ लगाकर पहन ले. और फिर शॉट दें.
सभी को भा गया था आइडिया
अच्छी बात ये हुई कि डायरेक्टर का ये आइडिया हर किसी को भा गया और अमिताभ बच्चन ने इसी तरह फिल्म का पहला शॉट दिया. फिल्म जब रिलीज हुई तो लोगों को भी अमिताभ बच्चन का ये लुक खूब पसंद आया और देखते ही देखते शर्ट पहनने का ये स्टाइल फेमस हो गया. अब तक को ये कहानी कोई नहीं जानता था लेकिन अब 45 सालों बाद अमिताभ ने खुद सोशल मीडिया पर इसके पीछे की कहानी शेयर की है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः मैकेनिकल इंजीनियर हैं The Kapil Sharma Show के ‘चंदू’ यानि Chandan Prabhakar, जानें कॉमेडियन बनने की कहानी
ये भी पढ़ेंः Nora fatehi टिंडे का नाम सुनकर हुईं हैरान, क्यूट से रिएक्शन पर हार बैठेंगे दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)