Archana Puran Singh के मुस्कुराते हुए चेहरे के पीछे छुपे हैं कई गम
बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के ठहाकों से 'कपिल (Kapil SHarma) के शो में चार चांद लग जाते हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के ठहाकों से 'कपिल (Kapil SHarma) के शो में चार चांद लग जाते हैं. हालांकि हमेशा हंसती मुस्कुराती हुई दिखने वाली अर्चना ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अर्चना की पहली शादी नाकामयाब रही. उस शादी के टूटने के बाद अर्चना का दिल भी टूट गया था और उन्होंने सोच लिया था कि अब वो दोबारा कभी शादी नहीं करेंगी. लेकिन परमीत (Parmeet Sethi) से मिलने के बाद उन्होंने फिर से मुस्कुराना शुरू किया और उनका पुरुषों के प्रति नज़रिया भी बदलने लगा. परमीत से मिलने के बाद अर्चना को महसूस हुआ कि पुरुष नर्म दिल भी होते हैं.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार परमीत सेठी ने अर्चना के बारे में बात करते हुए कहा था कि- 'मेरे लिए वो पहली नज़र का प्यार था. मैं अर्चना की खूबसूरती का दीवाना था'. वहीं अर्चना ने भी परमीत से अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा था कि- 'मैं पहली बार परमीत से एक पार्टी में मिली थी. उस वक्त मैं एक मैग्जीन पढ़ रही थी, इतने में परमीत ने बिना मुझसे पूछे मेरे हाथ से वो मैग्जीन खींच ली और अपने किसी दोस्त को उसमें छपी अपनी एक तस्वीर दिखाने लगे. ये सब मुझे काफी अजीब लगा. लेकिन उन्होंने मुझे इसके लिए सॉरी बोला, जो मुझे अच्छा लगा.'
पहली मुलाकात के बाद दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हो गई और फिर प्यार. फिर अर्चना और परमीत लगभग 4 साल तक लिवइन में रहे. 90 के दशक में लिवइन रिलेशनशिप में रहना बहुत बड़ी बात थी. उस वक्त दोनों के रिश्ते को लेकर मीडिया में काफी कुछ लिखा जाता था. लेकिन इन सबसे अर्चना और परमीत का रिश्ता बिल्कुल भी कमजो़र नहीं पड़ा. लेकिन उन्हें इस चीज से फर्क पड़ता था कि दोनों के माता-पिता भी उनके रिश्ते से खुश नहीं थे. आखिरकार, अर्चना और परमीत ने साल 1992 में शादी कर ली जिसके बाद घरवालों ने भी दोनों को कुबूल कर लिया. शादी के इतने सालों बाद भी दोनों का रिश्ता बेहत मज़बूत और खूबसूरत है. अर्चना और परमीत दो बेटों के माता-पिता हैं और एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.