बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद को लेकर सोशल मीडिया पर बहस चल रही हैं. इस बहस को लेकर कई कलाकार अपनी राय दे चुके हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार एआर रहमान भी इस बारे में अपने विचार रख चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक गैंग है जो उनको काम मिलने में अड़चन पैदा कर रही है. र
हमान के बाद उनके साथ हॉलीवुड फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर' में काम करने वाले साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने भी इस बारे में अपनी बात रखी है. आपको बता दें कि साल 2009 में रेसुल को साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.
रेसुल पुकुट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि- ऑस्कर जीतने के बाद भी उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला. उन्होंने फिल्ममेकर शेखर कपूर को एक ट्विट में रिप्लाई करते हुए लिखा, 'डियर शेखर कपूर, आप मुझसे पूछिए. मैं ब्रेकडाउन के करीब चला गया था क्योंकि ऑस्कर जीतने के बाद मुझे बॉलीवुड फिल्मों में कोई काम नहीं दे रहा था जिसके बाद रीजनल सिनेमा ने मुझे सहारा दिया.
कुछ प्रोडक्शन हाउस ने मेरे मुंह पर कह दिया था कि 'हमें आपकी जरूरत नहीं'. इसके बाद भी मुझे इंडस्ट्री से प्यार है. यहां कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया. मैं हॉलीवुड में आसानी से काम कर सकता था मगर मैंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि भारत में ही मेरे काम ने मुझे ऑस्कर अवॉर्ड दिलाया था.'
इसके अलावा रेसुल पुकुट्टी ने आगे ये भी लिखा कि- मेरे पोस्ट पर टाइमलाइन नहीं दिख रही है इसलिए मैं दोबारा पोस्ट कर रहा हूं जिससे गलत मतलब ना निकाला जाए. नेपोटिज्म को लेकर बहस जिस तरफ बढ़ रही है, उससे मैं खुश नहीं हूं और ना ही किसी के मुझे अपनी फिल्म में ना लेने से मैं उन्हें कोई ब्लेम कर रहा हूं.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले शेखर कपूर ने एआर रहमान को जवाब देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘आपको पता है कि एआर रहमान कि प्रोब्लम ये है कि आपने ऑस्कर जीता है. इस अवॉर्ड के मिलने के बाद बॉलीवुड में करियर खत्म हो जाता है क्योंकि सबको लगता है कि आपमें इतना ज्यादा टैलेंट है कि बॉलीवुड उसे हैंडल ही नहीं कर सकता.