कोरोना वायरस की दहशत का बॉलीवुड की फिल्मों पर असर पड़ रहा है. जाने-माने पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले महान खिलाड़ी कपिल देव पर बनी और रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म '83' की रिलीज टल गई है. बीते दिनों इस फिल्म की रिलीज डेट का टलना तय माना जा रहा था. यह फिल्म 10 अप्रैल को देशभर में रिलीज किया जाना था मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म तय दिन पर रिलीज नहीं की जाएगी.


इससे पहले 11 मार्च को फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग डेट मुकर्रर की गई थी. जिसे  केंसिल कर दिया गया है. ट्रेलर लॉन्च के केंसिल होने के बाद ऐसी सुगबुगाहट थी फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ाई जाएगी.


फिल्म की निर्माता कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट से जुड़े एक विश्वनीय सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि कोरोना वायरस के खतरे से उपजे माहौल को देखते हुए फिल्म की रिलीज का आगे खिसकना तो तय है, मगर इसे अब कब रिलीज किया जाएगा, यह बहुत सारे फैक्टर पर डिपेंड करेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल हम वेट ऐंड वॉच की स्थिति में हैं.


सूत्र ने बताया कि बंद होते सिनेमा घरों और डर के माहौल के मद्देनजर तमाम फिल्मों और उनकी रिलीज पर असर पड़ रहा है और ऐसे में '83' की रिलीज का टल जाना लाजिमी है, जिसकी अनाउसंसमेंट हम जल्द करेंगे.


बता दें कि '83' के ट्रेलर को मुम्बई में लॉन्च किये जाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी और फिल्म के तमाम कलाकारों के साथ इसे 11 मार्च को एक भव्य अंदाज में रिलीज किया जाना था, मगर कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात के मद्देनजर ट्रेलर लॉन्च की तारीख का ऐलान भी नहीं किया गया. इतना ही नहीं, देशभर में और लंदन में होनेवाली फिल्म से जुड़ी प्रमोशनल गतिविधियों को भी फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.


उल्लेखनीय है कि रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा ही को-प्रोड्यूस की गई फिल्म 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज की जानी थी, मगर कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते इसकी रिलीज को भी टाल दिया गया है.


यहां पढ़ें


निर्देशक अनुभव सिन्हा की एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे आयुष्‍मान खुराना, जानें कब होगी रिलीज़