Lip Job: रकुल प्रीत सिंह की बिगड़ी लिप सर्जरी, शर्मीला चेहरा नहीं आ रहा है पहचान में भी
Rakul Preet Singh Lip Surgery: रकुल ने अपने इस खूबसूरत और शर्मीले चेहरे के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है जो कि उनके फैंस और चाहने वालों को जरा भी नहीं पसंद आ रहा है.
![Lip Job: रकुल प्रीत सिंह की बिगड़ी लिप सर्जरी, शर्मीला चेहरा नहीं आ रहा है पहचान में भी after anushka sharma rakul preet singh lip surgery goes wrong see then and now transformation Lip Job: रकुल प्रीत सिंह की बिगड़ी लिप सर्जरी, शर्मीला चेहरा नहीं आ रहा है पहचान में भी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/19c2f50d535e521db6bcdd3ec4f77dd5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakul Preet Singh Lip Surgery: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी खूबसूरती को लेकर देश भर में फैंस के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन अब रकुल ने अपने इस खूबसूरत और शर्मीले चेहरे के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है जो कि उनके फैंस और चाहने वालों को जरा भी नहीं पसंद आ रहा है. यहां तक कि रकुल की आसानी से पहचान भी नहीं पड़ रही है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी एक लेटेस्ट सेल्फी फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वो बिल्कुल बदली-बदली दिखाई दे रही हैं.
उनके इस सेल्फी पोस्ट में फैंस कमेंट बॉक्स में सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने सर्जरी करा ली है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उन्हें इस अंदाज के खूब ट्रोल भी किया जा रहा है.
आपको बता दें कि लिप सर्जरी के बाद खराब लुक के लिए रकुल के पहले भी कई एक्ट्रेसेस को ट्रोल किया जा चुका है. एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने भी अपने पोस्ट सर्जरी लुक से सभी को हैरान कर दिया था. वहीं अब रकुल का ये लुक खूब सुर्खियों में हैं.
एक यूजर ने लिखा, ये है कौन? वहीं दूसरे ने लिखा है, ये क्या इन्होंने भी प्लास्टिक सर्जरी करवा ली, यार ये बॉलीवुड वालों को हो क्या गया है? अच्छे भले चेहरे की वाट लगा दी.
बता दें कि रकुल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उसके बाद उन्होंने मिस फेमिना इंडिया में हिस्सा लिया था. वह जल्द ही फिल्म 'डॉक्टर जी' और 'अटैक' में दिखेंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)