Lawyer Mukul Rohatgi On Aryan Khan Clean Chit: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान ( Aryan Khan) को क्लीन चिट मिल गई है. एनसीबी की तरफ से शुक्रवार को दायर चार्जशीट में आर्यन खान  (Aryan Khan) का नाम शामिल नहीं है. केवल 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. आर्यन समेत (Aryan Khan clean chit)  6 लोगों को सबूत न मिलने के कारण छोड़ दिया गया है. जिसके बाद अब उनके वकील  मुकुल रोहतगी का बयान सामने आया है.


वरिष्ठ वकील  मुकुल रोहतगी ने 'एनडीटीवी'  को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आर्यन (Aryan Khan) और उनके पिता शाहरुख खान ने अब चैन की सांस ली है और आखिरकार, सच्चाई की जीत हुई. उन्होंने आगे कहा कि आर्यन पर आरोप लगाने या उसे गिरफ्तार करने के लिए उनके पास कोई मैटिरियल नहीं था. क्योंकि उसके पास कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि एनसीबी ने अपनी गलती स्वीकार करने में प्रोफेशनल तरीका अपनाया. 


NCB का बयान


एनसीबी ने एक बयान में कहा 'गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी-मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन और गोमित को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर जबकि नूपुर, मोहक और मुनम को कॉर्डेलिया क्रूज पर पकड़ा था. आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों पास से मादक पदार्थ मिले थे.'


बता दें कि आर्यन समेत 6 लोगों को सबूत न मिलने के कारण छोड़ दिया गया है. आर्यन खान (Aryan Khan)  को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में सिलसिले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. मामले में आर्यन खान के अलावा 19 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. दो को छोड़कर सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.


Cruise Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे को बड़ी राहत, एनसीबी के 6 पन्नों की चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं


Guess Who: वर्कआउट कर अपनी कातिल फिगर को फ्लॉन्ट करती हैं ये अदाकारा, आश्रम 3 की इस हसीना को पहचाना क्या ?