Sridevi को हंटर से मारने के बाद कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोने लगे थे Ranjeet, खुद किया था खुलासा
शूटिंग के दौरान ही रंजीत (Ranjeet) के पिता का देहांत हो गया था. रंजीत (Ranjeet) ने इंटरव्यू में कहा था, 'जिस दिन मेरे पिता का निधन हुआ था, मैं हैदराबाद में शूटिंग कर रहा था.
![Sridevi को हंटर से मारने के बाद कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोने लगे थे Ranjeet, खुद किया था खुलासा After beaten Sridevi with a hunter Ranjeet started crying bitterly after going to the room revealed himself read story Sridevi को हंटर से मारने के बाद कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोने लगे थे Ranjeet, खुद किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/24470bc70d0ab794e4c78f2c7f436f73_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड (Bollywood) के पॉपुलर विलेन रंजीत (Ranjeet) ने अपनी एक्टिंग के ज़रिए फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. 80 के दशक में रंजीन (Ranjeet) ने लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी थी जिसकी शूटिंग के वक्त रंजीत (Ranjeet) फूट-फूटकर रोने लगे थे. इसका खुलासा खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. दरअसल, वो एक फिल्म में श्रीदेवी (Sridevi) के साथ काम कर रहे थे. वहीं, शूटिंग के दौरान ही रंजीत (Ranjeet) के पिता का देहांत हो गया था. रंजीत (Ranjeet) ने इंटरव्यू में कहा था, 'जिस दिन मेरे पिता का निधन हुआ था, मैं हैदराबाद में शूटिंग कर रहा था. मैं बिल्कुल किसी चट्टान की तरह हूं, मगर जब पिताजी का निधन हुआ मैं कांप गया था. पूरे देशभर से रिश्तेदार आने लगे थे, क्योंकि पिताजी घर के सबसे बड़े थे.'
View this post on Instagram
रंजीत ने आगे कहा था, 'मैं फ्लाइट लेकर शूटिंग पर आ गया था, ताकि सेट पर लगा पैसा बर्बाद न हो. कैमरे के सामने मैं विलेन की तरह हंसा और सीन के बाद अपने कमरे में वापस आकर रोने लगा.' वहीं, श्रीदेवी का जिक्र करते हुए रंजीत ने आगे बताया, 'शूटिंग के वक्त मैंने श्रीदेवी को हंटर से मारा और सीन शूट होने के बाद अपने कमरे में आकर खूब रोया. शॉट के बीच मैं अपना मुंह लगातार सोडे से धो रहा था, जिससे सेट पर किसी को ये न पता चले कि मैं परेशान हूं'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रंजीत ने विलेन के किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. हालांकि, फिल्मों में उनके विलेन बनने की वजह से रंजीत के परिवार वाले खुश नहीं थे. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा था, 'मुझे विलेन का किरदार निभाने में परेशानी नहीं थी. लेकिन मेरे परिवार को इस वजह से शुरूआत में थोड़ी परेशानी थी. फिर बाद में वो सब समझ गए थे कि मेरा काम है ये'.
यह भी पढ़ेंः
'Bappi Lahiri जैसा ना कोई हुआ है ना कोई होगा, उनका संगीत हमेशा अमर रहेगा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)