कहते हैं जब कोई महिला मां बन जाती है तो उसकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है. उठने से लेकर सोने तक हर काम बच्चे के हिसाब से होता है. और ये बात सेलेब्स पर भी पूरी तरह सही साबित होती है. हाल ही में एक बेटी की मां बनीं अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) ने भी अपनी नई सेल्फी में कुछ ऐसा ही दिखाया है. तस्वीर से साफ है कि मां बनते ही उनका सेल्फी लेने का तरीका अब बदल चुका है.
कंधों पर रखे दिखीं यह चीज़
अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक सेल्फी खींचकर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें वो कंधों पर Burp Cloth या Bib रखे हुए नज़र आ रही हैं. बच्चे जब छोटे होते हैं तो उन्हे कंधे पर लगाकर Burp दिलवाई जाती है. और उस वक्त उनके मुंह दूध भी निकलता है यही कारण है कि इस कपड़े को कंधे पर रख दिया जाता है. अनुष्का उसी कपड़े को कंधे पर रखे हुए नज़र आ रही है.
वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने मज़ेदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि फिलहाल उनकी फेवरेट एकसेसरीज़ ये Burp Cloth बन चुका है.
11 जनवरी को दिया बेटी को जन्म
अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को ही बेटी को जन्म दिया है. जिसका नाम विराट कोहली और अनुष्का ने मिलकर रखा है - वामिका. यह नाम आदि शक्ति दुर्गा के ही एक स्वरूप का नाम है. हालांकि अनुष्का और विराट ने बेटी की तस्वीर तो साझा की है लेकिन सिर्फ पीछे से. अभी तक उसका चेहरा मीडिया के सामने नहीं आया है. अनुष्का फिलहाल मदरहुड पीरियड को खूब इन्जॉय कर रही हैं. और उनकी तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा ही नहीं लगाया जा सकता कि वो अभी अभी मां बनी हैं. वो पहले की तरह ही फिट और परफेक्ट फिगर में नज़र आ रही हैं. और इसे देखकर फैंस ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी हैरान हैं.
ये भी पढ़ें: भारतीय खाने की शौकीन हैं Priyanka Chopra, अमेरिका में करती हैं इंडियन फूड को मिस