अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कुछ ही घंटो पहले बहुत ही प्यारी बेबी गर्ल को जन्म दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके फैन्स को खुशखबरी दी थी. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा मेसेज भी लिखा था. ‘हम दोनों आपको ये बात बताते हुए बहुत खुश है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम दोनों आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिलकुल ठीक है.’ इसी के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur ali khan) सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं.





अनुष्का शर्मा की बेटी के जन्म के बाद कई लोग तैमूर अली खान की पब्लिसिटी को लेकर मीम्स बना रहे हैं. कई लोगों का ये मानना है कि विराट और अनुष्का की बेटी अब तैमूर अली खान से ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करेंगी. इसका मतलब तैमूर अली खान सोशल मीडिया सेंसेशन अब उतने नहीं रहेंगे जितने वो पहले थे. तैमूर अली खान के कई फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके पेज बनाए हैं. पेज पर तैमूर अली खान की कई फोटोज और वीडियोज वायरल होती दिख रही है. छोटी सी उम्र में तैमूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग भी बन गई थी.





आपको बता दें, हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान एक काफी ग्लैमरस फोटोशूट करवाया था. फोटोज में अनुष्का अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थी. इसे के साथ अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए काफी एक्टिव रहती हैं.