टीवी इंडस्ट्री में आने के बाद कपिल शर्मा ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से कर दिया था सबको हैरान, देखें अनदेखी फोटोज
कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले काफी अलग दिखाई देते थे और अब उन्होंने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया है.
कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट किया था और कॉलेज से ग्रेजुएट के बाद वो पार्ट टाइम थियएटर सिखाया करते थे. अपने स्ट्रगल के दिनों में कपिल शर्मा ने पीसीओ में भी नौकरी की है और पंजाबी कोरस ग्रुप का हिस्सा भी वो रह चुके हैं. जिसके एक शो के लिए कपिल शर्मा को 300 रुपये मिलते थे. कपिल शर्मा ने अपने करियर को बनाने के लिए 10 साल तक स्ट्रगल की और फिर अपने पिता के निधन के बाद उन्होंने ठान लिया की वो स्टैंड अप कॉमेडी में ही अपना करियर बनाएंगे.
सबसे पहले उन्होंने पंजाबी कॉमेडी शो ‘हंसते रहो’ में हिस्सा लिया और फिर उसके बाद कपिल ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के लिए ऑडिशन दिया था. जिसमें उनको रिजेक्ट कर दिया गया था. लेकिन कपिल ने कभी हार नहीं मानी और एक बार फिर से शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में ऑडिशन दिया और इस बार उनका सिलेक्शन हो गया. कपिल उसी सीजन के वीनर भी रहे थे और फिर उसके बाद से उनका करियर ऊपर की ओर चढ़ता चला गया.
कपिल शर्मा इन दिनों अपने लुक और फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं लेकिन कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले ऐसे बिल्कुल नहीं दिखते थे जैसे की अब दिखाई देते हैं. कपिल ने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन लुक से सभी को हैरान कर दिया था. हाल ही में कपिल शर्मा ने लॉकडाउन में 11 किलो वजन कम किया है. कपिल ने अपनी फिटनेट की फोटो फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. साल 2010-13 में कपिल 'कॉमेडी सर्कस' में लगातार वीनर बने थे. कॉमेडी में पहचान बनाने के बाद कपिल ने खुद का शो लॉन्च किया 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा'