बिना हेलमेट-मास्क पत्नी संग बाइक राइड पर निकले थे विवेक ओबेरॉय, चालान कटा तो अब कही ये बात
विवेक ओबरॉय ने खुद 14 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बिना हेलमेट और मास्क के बाइक चला रहे थे. उनके पीछे उनकी पत्नी बैठी हुई थी.
![बिना हेलमेट-मास्क पत्नी संग बाइक राइड पर निकले थे विवेक ओबेरॉय, चालान कटा तो अब कही ये बात After cutting the challan, Vivek Oberoi admitted mistake, appealed to people to wear helmet बिना हेलमेट-मास्क पत्नी संग बाइक राइड पर निकले थे विवेक ओबेरॉय, चालान कटा तो अब कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/20220905/vivek-oberoy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेता विवेक ओबेरॉय को बिना हेलमेट के बाइक चलाना भारी पड़ गया है. ट्रैफिक पुलिस ने ने चालान काटा है. विवेक ओबेरॉय को अपनी गलती का अहसास हो गया है. एक्टर ने ट्वीट कर लोगों से हेलमेट और मास्क पहनने की अपील की है.
विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर लिखा, “ प्यार हमें किस मोड पे ले आया! निकले थे नई बाइक पर हम और हमारी जान, बिना हेलमेट के कट गया चालान! धन्यवाद मुंबई पुलिस मुझे यह अहसास कराने के लिए सेफ्टी सबसे जरूरी है. सेफ रहें हेल्मेट और मास्क पहनें. ”
Pyaar humein kis mod pe le aaya!Nikle they nayi bike par hum aur hamari jaan, bina helmet ke kat gaya chalaan!Riding without a helmet?Mumbai police will do a checkmate!Thank u @mumbaipolice for making me realise that safety is always most important. Be safe,Wear a helmet & a mask
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) February 20, 2021
बता दें कि विवेक ओबरॉय ने खुद 14 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बिना हेलमेट और मास्क के बाइक चला रहे थे. उनके पीछे उनकी पत्नी बैठी हुई थी.
View this post on Instagram
ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की है. उनका बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने को लेकर चालान काटा गया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुंबई पुलिस को सोशल एक्टिविस्ट डॉ बीनू वर्गीस द्वारा ट्विटर पर विवेक ओबेरॉय का बिना हेलमेट के बाइक चलाने की शिकायत मिली, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
मुंबई पुलिस ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय पर आईपीसी की धारा 188, 269, मोटर वेहिकल एक्ट की धारा 129, 177 और एपेडमिक एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. यह मामला जुहू पुलिस ने दर्ज किया है. मुंबई पुलिस की एक बड़े अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच BMC ने मुंबई में 1305 इमारतों को किया सील, फिर बढ़ रहा वायरस का खतरा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)