मुंबई: अभिनेता विवेक ओबेरॉय को बिना हेलमेट के बाइक चलाना भारी पड़ गया है.  ट्रैफिक पुलिस ने ने चालान काटा है. विवेक ओबेरॉय को अपनी गलती का अहसास हो गया है. एक्टर ने ट्वीट कर लोगों से हेलमेट और मास्क पहनने की अपील की है.


विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर लिखा, “ प्यार हमें किस मोड पे ले आया! निकले थे नई बाइक पर हम और हमारी जान, बिना हेलमेट के कट गया चालान! धन्यवाद मुंबई पुलिस मुझे यह अहसास कराने के लिए सेफ्टी सबसे जरूरी है. सेफ रहें हेल्मेट और मास्क पहनें. ”






बता दें कि विवेक ओबरॉय ने खुद 14 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बिना हेलमेट और मास्क के बाइक चला रहे थे. उनके पीछे उनकी पत्नी बैठी हुई थी.


 





ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की है. उनका बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने को लेकर चालान काटा गया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुंबई पुलिस को सोशल एक्टिविस्ट डॉ बीनू वर्गीस द्वारा ट्विटर पर विवेक ओबेरॉय का बिना हेलमेट के बाइक चलाने की शिकायत मिली, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.


मुंबई पुलिस ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय पर आईपीसी की धारा 188, 269, मोटर वेहिकल एक्ट की धारा 129, 177 और एपेडमिक एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. यह मामला जुहू पुलिस ने दर्ज किया है. मुंबई पुलिस की एक बड़े अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.


यह भी पढ़ें:

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच BMC ने मुंबई में 1305 इमारतों को किया सील, फिर बढ़ रहा वायरस का खतरा